IND vs NZ 2nd T20: कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच, यहां जानिए पूरी डीटेल्स
India vs New Zealand 2nd T20: शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. सीरीज का अगला मैच रविवार को खेला जाएगा.
IND vs NZ 2nd T20: कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच, यहां जानिए पूरी डीटेल्स (BCCI)
IND vs NZ 2nd T20: कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच, यहां जानिए पूरी डीटेल्स (BCCI)
India vs New Zealand 2nd T20: शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अगला यानी दूसरा मैच रविवार, 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा ये मैच फ्री DTH कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
TRENDING NOW
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.
01:06 PM IST