शाहिद कपूर की Bloody Daddy OTT पर रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं फिल्म
Bloody Daddy released on OTT: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो गई है. फिल्म को आज जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है.
शाहिद कपूर की Bloody Daddy OTT पर रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं फिल्म
शाहिद कपूर की Bloody Daddy OTT पर रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं फिल्म
Bloody Daddy released on OTT: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो गई है. फिल्म को आज जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है. काफी दिनों से इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी. फिल्म की रिलीज से पहले इस फिल्म में शाहिद कपूर की फीस को लेकर काफी चर्चा हुई थी.
इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' को 9 जून को जियो सिनेमा (Jiocinema) पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म फ्री में देख सकते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)' में मेन लीड में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हैं. शाहिद के अलावा फिल्म में डायना पेंटी (Diana Penty), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), अंकुर भाटिया, राजीव खंडेलवाल और रोनित रॉय हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक मडर्रर की है. जो अपने जो अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट को खत्म कर देता है. वह गुरुग्राम के ड्रग लॉर्ड्स, धोखेबाज दोस्तों, एक क्रूर क्राइम बॉस, जानलेवा नशीले पदार्थों और भ्रष्ट और ईमानदार पुलिस का क्रूरता से सामना करता है. फिल्म के लिए शाहिद को 40 करोड़ (Crores) रुपये की फीस दी गई है.
TRENDING NOW
ये था फिल्म का ट्रेलर
इस फिस्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि रोनित रॉय का एक कोकेन से भरा बैग शाहिद कपूर के हाथ लग जाता है. शाहिद से कोई कहता है कि जैकपॉट लगा है और उन्हें वो बैग रखने को कहता है. शाहिद वो बैग रख लेते हैं, जिसके बाद रोनित रॉय उन्हें कॉल करते हैं और कहते हैं कि वो बैग उनका है. वो शाहिद से कहते हैं कि आ जा मेरा सामान दे दे और अपना लेजा. आगे ट्रेलर में एक्टर संजय कपूर भी नजर आते हैं.
01:52 PM IST