Box Office: किंग खान के आगे फीका पड़ा रणबीर कपूर का चार्म, अभी भी पठान से मीलों पीछे, जानिए तीनों फिल्मों का कलेक्शन
Box Office Report Card: रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्का को दूसरे हफ्ते की शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कमबैक के बाद रणबीर कपूर की ये तीसरी फिल्म है. जानिए कैसा रहा रणबीर कपूर का कमबैक रिपोर्ट कार्ड.
Tu Jhooti, Main Makkaar Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार तेजी से बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी जमाने के लिए आगे बढ़ रही हैं. होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने एक हफ्ते बाद तक 87.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने बुधवार को 5.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि साल 2022 में रणबीर कपूर ने चार साल बाद कमबैक किया था. जुलाई 2022 से लेकर अभी तक ये रणबीर कपूर की तीसरी फिल्म है.
तीन फिल्मों का कलेक्शन और बजट
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई 2022 में रिलीज हुई थी. 150 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में महज 42.48 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था. इसका बजट 150 करोड़ रुपए था. नौ सितंबर 2022 में ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारत में 257 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. फिल्म 350 करोड़ रुपए से अधिक के भारी भरकम बजट में बनी थी. वहीं, तू झूठी, मैं मक्कार का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए है. ऐसे में रणबीर कपूर की तीनों फिल्मों ने अभी तक कुल मिलाकर 387 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है.
शाहरुख खान के आगे नहीं टिके रणबीर
रणबीर कपूर की तरह ही शाहरुख खान ने भी चार साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने 540 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है. पठान ने अकेले ही शाहरुख खान के पिछले चार साल की भरपाई कर दी है. शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में जवान और डंकी भी रिलीज होने वाली है. वहीं, रणबीर कपूर की इस साल केवल एनिमल फिल्म ही रिलीज होगी.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तू झूठी, मैं मक्कार ने पहले हफ्ते बुधवार 15.73 करोड़ रुपए, गुरुवार को 10.34 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 10.52 करोड़ रुपए, शनिवार को 16.57 करोड़ रुपए, रविवार को 17.08 करोड़ रुपए, सोमवार को 6.05 करोड़ रुपए, मंगलवार को 6.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एक हफ्ते के बाद फिल्म का कलेक्शन 82.31 करोड़ रुपए हो गया था.
01:49 PM IST