भारत में बैन किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट, कानूनी मांग के बाद उठाया कदम
भारत में पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया है. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Account) के खिलाफ कानूनी शिकायत मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है.
भारत में बैन किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट, कानूनी मांग के बाद उठाया कदम
भारत में बैन किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट, कानूनी मांग के बाद उठाया कदम
Government of Pakistan twitter account blocked in India: भारत में पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया है. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Account) के खिलाफ कानूनी शिकायत मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार (Government of India) ने देश में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों (Anti National Activities) पर रोक लगाने के लिए ट्विटर से शिकायत की थी, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि, भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन करने को लेकर भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ट्विटर पर पाकिस्तान सरकार का अकाउंट सर्च करने पर दिख रहा है ये मैसेज
बताते चलें कि पाकिस्तान की सरकार सिर्फ अपने चुनावी मंचों पर ही नहीं बल्कि ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. पाकिस्तान पिछले लंबे समय से ट्विटर के जरिए भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन किया जाना एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan को सर्च करने पर एक पेज खुल रहा है जिस पर लिखा है, ''कानूनी मांग के जवाब में भारत में @GovtofPakistan के अकाउंट को रोक दिया गया है.'' बताते चलें कि भारत में इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन किया जा चुका है.
पाकिस्तान के कई Youtube चैनल भी किए जा चुके हैं बैन
पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन करने का सिलसिला काफी समय से चलता आ रहा है. बताते चलें कि भारत सरकार की शिकायत पर इससे पहले पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों को भी बैन किया जा चुका है. ये सभी Youtube चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के साथ देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद भारत सरकार ने इन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इन्हें बैन करा दिया था.
03:13 PM IST