National Girl Child Day 2023: क्यों मनाया जाता है ये दिन, बेटियों के लिए क्यों है इतना खास? यहां जानिए
National Girl Child Day 2023: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ... ऐसे ही बेटियों के नाम कुछ खास विज्ञापन इस दिन के लिए तैयार किए गए हैं. वैसे तो पूरा साल बेटियों के नाम है. लेकिन, ये दिन खास है. इस दिन लगभग सभी चैनल्स, न्यूजपेपर्स और रेडियो स्टेशन पर ये स्लोगन दिखाई और सुनाई देगा. लोगों को जागरुक किया जाता है कि बेटियां क्यों खास हैं.
National Girl Chil Day 2023
National Girl Chil Day 2023
National Girl Child Day 2023: हर साल 24 जनवरी को भारत में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता हैं. भारत सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (Ministry of Women and Child Development) ने साथ मिलकर सोसाइटी में जो लड़कियों के साथ जेंडर बेस्ड भेदभाव होता है, उसके बारे में जागरुक किया जाता है. साल 2008 में इसकी शुरुआत की गई.
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का महत्व
लड़कियों के अधिकारों के बारे में लोगों में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का बहुत ही महत्व है. ये दिन लड़कियों के लिए उनके परिवार, समुदाय और राष्ट्र में अपनी पहचान को उभारने में मदद करता है. ये दिन इस बात की गारंटी देता है कि पुरे देश में लड़कियों का अधिकार और सम्मान अभी भी कायम है.
लड़कियों की बेहतरी के लिए भारत सरकार द्वारा कई पहल और अभियान चलाए गए हैं. 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' (Beti Bachao, Beti Padhao) देश में काफी प्रसिद्द नारा हैं. यह अभियान लड़कियों को बचाने और मुफ्त शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है. इस अभियान ने बहुत से लोगों की मदद की है.
क्यों आज ही के दिन नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है?
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 24 जनवरी को पहले महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की याद में मनाया जाता है. इसी दिन पहली बार इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थीं. इस दिन को नारी शक्ति का प्रतीक मान कर नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के रूप में मनाया जाता हैं.
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023 का थीम
TRENDING NOW
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का लक्ष्य लड़कियों के प्रति लोगों की धारणा को बदलना है. भारत सरकार द्वारा अभी तक नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023 की आधिकारिक थीम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 का नारा "डिजिटल पीढ़ी, हमारी पीढ़ी" (Digital Generation, Our Generation) था.
कैसे मनाया जाता है ये दिन?
इस दिन, अलग-अलग टीवी चैनलों, न्यूज़ पेपर और रेडियो स्टेशनों पर भारत सरकार कई विज्ञापन चलाते हैं. कई लोग भी समाज में बालिकाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाते हैं. कई सरकारी सहायता प्राप्त संगठन और एनजीओ कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन करते हैं. कई लोग इस तरह के आयोजनों में भाग लेते हैं और जागरूकता फैलाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:26 PM IST