Independence Day 2023: 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ना है बिलकुल आसान, फॉलो करें ये Steps, मिलेगा सर्टिफिकेट
Independence Day 2023, Har Ghar Tiranga Abhiyaan: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. जानिए कैसे इस अभियान के लिए करें रजिस्टर. कैसे अपलोड करें अपनी सेल्फी और कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट.
Independence Day 2023, Har Ghar Tiranga Abhiyaan: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराए. गृहमंत्री अमित शाह ने इस अभियान के तहत अपने दिल्ली स्थित आवास पर तिरंगा फहराया है. साथ ही इस अभियान में जुड़कर आपको भारत सरकार द्वारा ई सटिर्फिकेट भी मिल सकता है. जानिए घर तिरंगा अभियान से कैसे जुड़े. आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Independence Day 2023, Har Ghar Tiranga Abhiyaan: इस पोर्टल पर करें रजिस्टर
हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए आप पोर्टल harghartiranga.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए आपको पोर्टल पर विजिट करना होगा. सबसे पहले आपको आपको झंडा पिन करना होगा. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप डिटेल्स भरें. इसके बाद लोकेशन का एक्सेस दें. वहीं, अपनी लोकेशन पर पर फ्लैग पिन करें. आप पोर्टल में तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं.
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया। pic.twitter.com/w6xiuu86XU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
Independence Day 2023, Har Ghar Tiranga Abhiyaan: ऐसे अपलोड करें तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी
हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट विजिट करें. होम पेज पर अपलोड सेल्फी ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलेगी. यहां आपको अपना नाम लिखना होगा. इसके बाद तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी. इसके बाद फाइल ड्रॉप डाउन करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें. 'हर घर तिरंगा'अभियान से जुड़ने के तुरंत बाद आपको मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा. आप, इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
How to download Har Ghar Tiranga Certificate (Step by Step registration process: ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
- हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट harghartiranga.com पर जाएं
- इसके बाद सेल्फी विद फ्लैग लिंक पर क्लिक करें.
- तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें.
- सेल्फी अपलोड होने के बाद हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन आएगा.
- आपके सामने हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हर घर तिरंगा अभियान के सर्टिफिकेट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह अपनी सोशल मीडिया डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगाएं.
05:24 PM IST