Happy New Year 2023 Wishes: ये खास मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को सबसे पहले दें नव वर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023: नया साल नई ऊर्जा को लेकर आता है. नई उम्मीदें लेकर आता है और नए संकल्प लेकर आता है. अब आपको भी नए खूबसूरत पलों को जीने के लिए तैयार होना है. इसकी शुरुआत करें इन खूबसूरत मैसेजेज के साथ.
नव वर्ष पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश.
नव वर्ष पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश.
Happy New Year 2023 Messages and Quotes: बीत रहे साल 2022 में जो कुछ सही या गलत हुआ, जो गिले शिकवे हुए उन सबको गुड बाय बोलने का समय अब आ चुका है क्योंकि नया साल 2023 अब जल्द ही दस्तक देने वाला है. नया साल नई ऊर्जा को लेकर आता है. नई उम्मीदें लेकर आता है और नए संकल्प लेकर आता है. अब आपको भी नए खूबसूरत पलों को जीने के लिए तैयार होना है. इसकी शुरुआत करें इन खूबसूरत मैसेजेज के साथ. न्यू ईयर 2023 के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को सबसे पहले भेज दें ये खास शुभकामना संदेश ताकि मन के सारे गिले शिकवे दूर हो जाएं और नए साल की शुरुआत ही आपके लिए और आपके अपनों के लिए शुभ और मंगलमय रहे.
1- दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
मुबारक हो नया साल.
2- नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ.
Happy New Year 2023
TRENDING NOW
3- हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी न्यू ईयर 2023
4- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं.
नए साल की शुभकामनाएं
5- नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.
Happy New Year 2023
6- शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार
नया साल 2023 मुबारक हो
7- नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
8- नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
Happy New Year 2023
12:50 PM IST