इस शहर में बसने पर बरसेंगे नोट, 25 लाख रुपये दे रही है सरकार, बिजनेस शुरू करने के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद
इटली के एक शहर में बसने के लिए लोगों को 30 हजार यूरो यानी करीब 25 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली के प्रेसिस शहर (Presicce) में लोगों को ये ऑफर दिया जा रहा है.
इस शहर में बसने पर बरसेंगे नोट, 25 लाख रुपये दे रही है सरकार, बिजनेस शुरू करने के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद (Reuters)
इस शहर में बसने पर बरसेंगे नोट, 25 लाख रुपये दे रही है सरकार, बिजनेस शुरू करने के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद (Reuters)
हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. अपने सपनों को साकार करने के लिए लोग जिंदगी भर मेहनत करते हैं. ऐसे में अगर आपका ये सपना बिना किसी जतन के पूरा हो जाए तो कैसा रहेगा. ये सवाल आपको जरूर हैरान कर सकता है, लेकिन ये इटली (Italy) में पॉसिबल हो रहा है. इटली के एक शहर में बसने के लिए लोगों को 30 हजार यूरो यानी करीब 25 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली के प्रेसिस शहर (Presicce) में लोगों को ये ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत शहर में खाली पड़े मकानों में रहने की हामी भरने वालों को मकान खरीदने और उसकी मरम्मत के लिए 30 हजार यूरो दिये जाएंगे.
शहर की खूबसूरती देख आसानी से बस रहे हैं लोग
हालांकि, ये रकम सिर्फ घर खरीदने और रेजिडेंसी लेने के लिए ही दी जा रही है. बता दें कि इस ऐतिहासिक शहर से लोगों का पलायन तेजी से हो रहा है. जिसके चलते यहां की जनसंख्या बेहद कम हो गई है. पुराने शहर की संस्कृति जिंदा रखने और देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए ये फैसला लिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि इटली का ये शहर खूबसूरती के मामले में बेहद आकर्षक है. सुंदर नीले पानी के बीच प्राकृतिक सुंदरता यहां की पहचान है. इटली के प्रेसिस शहर की इसी खूबसूरती की वजह से लोग आसानी से यहां रहने को तैयार भी हो रहे हैं.
बिजनेस के लिए आर्थिक मदद करने के लिए तैयार सरकार
लेकिन सरकार का प्लान सिर्फ इतना ही नहीं है. इटली के प्रेसिस शहर में बसने वाले लोगों को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार उनकी आर्थिक मदद करने के लिए भी तैयार है. यही नहीं, जिनके परिवार में बच्चे हैं, उन्हे बेबी बोनस देने की भी बात कही गई है. अगर आप भी अपने आशियाने की तलाश में हैं तो इटली का ये शहर आपके सपने को पूरा कर सकता है.
09:41 PM IST