Box Office: पहले वीकेंड में शाबाश मिट्ठू और HIT ने कमाए इतने करोड़, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
Box Office collections: ‘हिट द फर्स्ट केस’ और शाबाश मिट्ठू दोनों का ही प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी फीकी रही है.
हिट द फर्स्ट केस ने कमाए इतने करोड़. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
हिट द फर्स्ट केस ने कमाए इतने करोड़. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Box office collection Weekends: राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ और तापसी पन्नू की शाबाश मिट्ठू बीते शुक्रवार को रिलीज की गई थी. इन दोनों ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रही है. ‘हिट द फर्स्ट केस’ और शाबाश मिट्ठू दोनों का ही प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी फीकी रही है.
क्रिकेट पर बनी फिल्मों पर वैसे तो फैंस द्वारा बेहद प्यार लुटाया जाता रहा है. लेकिन तापसी पन्नू की शाबाश मिट्ठू के साथ ऐसा होता दिख नहीं रहा. फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो रही. पहले दिन दर्शकों को थिएटर तक लाने में फेल रहने वाली शाबाश मिट्ठू बाकी के दो दिन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने वीकेंड में करीब दो करोड़ रुपये की कमाई की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
हिट द फर्स्ट केस ने कमाए इतने करोड़
दूसरी तरफ राजकुमार राव-सान्या मल्होत्रा स्टारर हिट द फर्स्ट केस का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है. शुक्रवार को सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला. शनिवार को करीब 46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हिट द फर्स्ट केस ने 2.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 2 करोड़ 23 लाख का बिजनेस किया. तीन दिनों में फिल्म की टोटल कमाई 5 करोड़ 59 लाख रिकॉर्ड की गई है.
#HIT: #TheFirstCase finds flavour amongst [premium] multiplexes, but the weekend total is far from satisfactory [despite day-wise growth]... Weekdays crucial... Needs to maintain Day 1 levels on Day 4... Fri 1.35 cr, Sat 2.01 cr, Sun 2.23. Total: ₹ 5.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/lnaXbSAE27
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2022
बॉक्स ऑफिस पर थॉर 4 का जलवा बरकरार
वहीं हॉलीवुड की फिल्म ‘थॉर 4' कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई है. रविवार को फिल्म ने करीब 4.50 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 81.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि अब बढ़कर 93 करोड़ के पार पहुंच गई है. हिन्दी बेल्ट में भी फिल्म की कमाई अच्छी खासी हो रही है.
03:44 PM IST