क्या आप भी रोज करते हैं ब्लूटूथ इयरफोन का इस्तेमाल? तो ये रिसर्च आपकी आंखें खोल देगी
रिसर्च के मुताबिक ब्लूटूथ या वायरलेस हेडफोन ब्रेन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. क्योंकि इससे निकलने वाले रेडिएशन से ब्रेन में पहले से कोई ट्यूमर को और बढ़ता है.
तेजी से बढ़ती लाइफस्टाइल में ब्लूटूथ हेडफोन हमारे लाइफ का अहम हिस्सा हो गया है. घंटो बातचीत करने या फिर पसंदीदा गाने सुनने, एक्सरसाइज करने के दौरान इसका चलन तेजी से बढ़ा है. भारी डिमांड का ही असर है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां फोन और अन्य गैजेट्स के साथ हेडफोन को लेकर भी लगातार कई अपडेट करते रहते हैं. लेकिन यूजर्स के लिए लंबे समय तक ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल भारी पड़ सकता है.
इयरफोन के लगातार इस्तेमाल से बढ़ सकती समस्याएं
डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी से कई तरह की बिमारी हो सकती है. इसमें यूजर्स बहरेपन से लेकर ब्रेन कैंसर तक की बीमारी शामिल है. दरअसल, ब्लूटूथ और फोन या दूसरे उपकरणों का कनेक्शन रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन की मदद से होती है. इसी वजह से ब्लूटूथ हेडफोन में किसी तरह के केबल या वायर का इस्तेमाल नहीं होता.
ब्लूटूथ हेडफोन के इस्तमाल पर अमेरिका की द यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो में बायोकेमिस्ट्री के प्रोफेसर जेरी फिलिप्स की एक रिसर्च 2019 में प्रकाशित हुआ. रिसर्च के मुताबिक ब्लूटूथ या वायरलेस हेडफोन ब्रेन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. क्योंकि इससे निकलने वाले रेडिएशन से ब्रेन में पहले से कोई ट्यूमर को और बढ़ता है.
ब्लूटूथ हेडफोन से होने वाली समस्याएं
- वायरलेस हेडफोन या एयरबड्स से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में सिर दर्द या नींद न आने जैसी समस्याएं भी हो सकती है.
- लगातार ऊंची आवाज में गाना सुनने से कम सुनाई देने या बहरेपन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- हेडफोन के ज्यादा इस्तेमाल से कान के पर्दे पर भी बुरा असर पड़ता है. तेज आवाज से कान के परदे पर लगातार वाइब्रेशन होता है. इससे कान के पर्दे फटने की आशंका होती है.
- नॉन-आयोनाइजिंग रेडिएशन के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में लगातार रहने से ब्रेन टिश्यू के नुकसान होने का खतरा होता है. इससे यूजर्स को न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की भी दिक्कतें हो सकती है.
- ब्लूटूथ हेडफोन यूजर किसी अन्य का हेडफोन इस्तेमाल करता है तो इससे कान में इन्फेक्शन होने का खतरा होता है. ऐसे में हमेशा अपने हेडफोन का ही इस्तेमाल करना चाहिए. अगर किसी और के हेडफोन का इस्तेमाल करना पड़े भी जाए तो उसे यूज करने से पहले अच्छी तरह साफ कर लें.
ब्लूटूथ हेडफोन से निकलने वाली रेडिएशन से कैसे बचें?
- ब्लूटूथ हेडफोन या इयरबड्स का ज्यादा इस्तेमाल न करें
- इस्तेमाल न होने पर फोन और अन्य गैजेट्स को शरीर से दूर रखें
- लंबे समय तक गाना सुनने या वीडियो देखने को लिए स्पीकर का इस्तेमाल करें
- सस्ते की बजाय अच्छे क्वालिटी वाले इयरफोन का इस्तेमाल करें
- सोते समय फोन समेत अन्य गैजेट्स को दूर रखें
- दिनभर में एक घंटे से ज्यादा इयरफोन का इस्तेमाल न करें
02:39 PM IST