APJ Abdul Kalam Death Anniversary: जब सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, समझिए कामयाब हो गए...पढ़ें मिसाइलमैन की प्रेरक बातें
APJ Abdul Kalam Motivational Quotes: आज एपीजे अब्दुल कलाम की 8वीं पुण्यतिथि है. ये दिन उनके प्रेरणादायी विचारों को याद करने का दिन है. कलाम के विचार हम सब के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार हो सकते हैं.
ANI Image
ANI Image
APJ Abdul Kalam Motivational Thoughts and Teachings: महान विचारक, लेखक, वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (President APJ Abdul Kalam) की आज पुण्यतिथि है. मिसाइलमैन के नाम से मशहूर अब्दुल कलाम का पूरा जीवन ही आज के युवाओं और नई पीढ़ी के लिए एक शिक्षा की तरह है. देश का सर्वोच्च पद प्राप्त करने के बाद भी कलाम हमेशा जमीन से जुड़े रहे. उनका स्वभाव बेहद सहज, सरल और विनम्र था. वे हमेशा खुद को एक वैज्ञानिक और शिक्षक की तरह ही देखा करते थे.
27 जुलाई 2015 को वो शिलांग में लेक्चर देने गए थे. लेक्चर के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर कुछ नहीं कर सके और 83 साल की उम्र में कलाम इस दुनिया को अलविदा कह गए. आज उनकी 8वीं पुण्यतिथि है. ये दिन उनके प्रेरणादायी विचारों को याद करने का दिन है. कलाम के विचार हम सब के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार हो सकते हैं.
एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरक बातें
1. जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है जब कोई सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है.
TRENDING NOW
2. जिस दिन हमारे सिग्नेचर आटोग्राफ में बदल जाए, उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए.
3. मनुष्य के लिए कठिन हालात का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप सफलता का आनंद नहीं ले सकते हैं.
4. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.
5. एक महान शिक्षक बनने के लिए तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं – ज्ञान, जुनून और करुणा.
6. यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं, तो कोई भी हमार सम्मान नहीं करेगा.
7. इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
8. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.
9. कुछ चीजों को हम बदल नहीं सकते हैं, इसलिए उनको उस रुप में ही स्वीकार करना उचित होता है.
10. सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते है जब सपनो को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें.
11. जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े टीचर हैं. ज़िंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमें ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है.
12. जब तक पूरा हिदुस्तान उठकर खड़ा नहीं होगा, दुनिया में कोई हमारा आदर नहीं करेगा. इस दुनिया में डर की कोई जगह नहीं है, सिर्फ शक्ति की पूजा होती है.
13. आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, विफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे अच्छी दवा है. ये आपको एक सफल व्यक्ति बना देगी.
14. आप देखो, ईश्वर केवल उन लोगों की मदद करता है, जो कड़ी मेहनत करते हैं, यह सिद्धांत बहुत स्पष्ट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:42 AM IST