108MP कैमरा वाला नया स्मार्टफोन 31 मार्च को लॉन्च करेगी शाओमी, चार्ज होगा बेहद फास्ट
Xiaomi: इस स्मार्टफोन में जो फास्ट चार्जिंग तकनीक है, वह दुनिया की पहली टेक्नोलॉजी है. जानकारी के मुताबिक, एम10 स्मार्टफोन में 30 वाट वायरलेस चार्जिंग (Wireless charging) टेक्नोलॉजी है. इसकी बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाती है.
यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क से लैस है. (रॉयटर्स)
यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क से लैस है. (रॉयटर्स)
चीन (China) की स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) इस महीने 31 मार्च को एक नया स्मार्टफोन Mi 10 और M10 Pro भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. एम 10 नाम से इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है. ट्विटर (twitter) हैंडल पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एक सबसे खास फीचर फास्ट चार्जिंग है.
Xiaomi:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी एक वीडियो टीज किया है. इस टीजर में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में जो फास्ट चार्जिंग तकनीक है, वह दुनिया की पहली टेक्नोलॉजी है. जानकारी के मुताबिक, एम10 स्मार्टफोन में 30 वाट वायरलेस चार्जिंग (Wireless charging) टेक्नोलॉजी है. इसकी बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाती है.
कंपनी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क से लैस है. यह स्मार्टफोन भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए ऑनलाइन ही लॉन्चिंग होगी. कंपनी ने हालांकि इस नए स्मार्टफोन की कीमत की ऑफिशियल जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
Unbelievable charging speed.
— Mi India #108MPIsHere (@XiaomiIndia) March 23, 2020
With 30W wireless charging, the #Mi10 features the world's #FastestWirelessCharging ever on a smartphone.
On another note, don't you love this wireless charging animation, Mi fans?#Mi10IsHere. Launching on March 31st. pic.twitter.com/etCvTmYyZH
TRENDING NOW
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, M10 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच डिस्प्ले होगा. साथ ही स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है. इसमें 12जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है.
कैमरे की बात करें को इसके रीयर में 108MP + 8MP + 12MP + 20MP का कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें 4500 एमएएच की बैटरी लगी है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 पर बेस्ड है. फोन का वजन करीब 208 ग्राम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खबरों में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च होना था जिसे अब 31 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की कीमत भारत में करीब 50 हजार रुपये के करीब हो सकती है.
05:18 PM IST