होम » टेक्नोलॉजी » WhatsApp पर गलती से भेज दिया मैसेज? Edit करने का मिलेगा ऑप्शन, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर
WhatsApp पर गलती से भेज दिया मैसेज? Edit करने का मिलेगा ऑप्शन, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर
WhatsApp Edit Feature: WhatsApp Update को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की तरफ से वॉट्सऐप एडिट टेक्स्ट फीचर (WhatsApp Edit Text Feature) को स्पॉट किया गया है.
WhatsApp पर अक्सर ऐसा होता है कि जल्दबाजी में आप गलत मैसेज भेज देते हैं. हालांकि अब उसे डिलीट करने का ऑप्शन भी मिल गया है, लेकिन एक शब्द के चक्कर में आपको पूरा मैसेज डिलीट करना पड़ता है या फिर नया लिखना पड़ता है. अब आपको ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. WhatsApp जल्द ही एक नया ऐडिट फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से आप फेसबुक पोस्ट की तरह WhatsApp Message को Edit कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये नया फीचर.
भेजे गए मैसेज को कर सकेंगे Delete
WhatsApp Update को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की तरफ से वॉट्सऐप एडिट टेक्स्ट फीचर (WhatsApp Edit Text Feature) को स्पॉट किया गया है. इस फीचर की मदद से भेजे गए गलत मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. जब आप अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करेंगे, तो आपको एडिट का ऑप्शन मिलेगा.
इस तरह करेगा काम
- आपको सबसे पहले गलत मैसेज को टैप करके होल्ड करना होगा, तभी एडिट ऑप्शन दिखेगा
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाले 3 डॉट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, जहां से मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
- यह उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन होगा, जो गलती से टाइपो वाला मैसेज भेज देते हैं, फिर उसे सही करना चाहते हैं.
- फिलहाल एडिट फीचर मौजूदा वक्त में टेस्टिंग मोड में है.
जल्द आएगा अपडेट
- इमोजी रिएक्शन फीचर किया रोलआउट (Emoji Reaction feature)
- 2GB तक की फाइल को ट्रांसफर करने जैसे फीचर्स आएगा (2GB File Transfer)
- वॉट्सऐप ग्रुप से चुपचाप निकलने के नए फीचर की चल रही है टेस्टिंग (Silently Exit Feature)
- रिंच लिंक प्रीव्यू और स्टेटस रिप्लाई इंडीकेशन जैसे आ सकते हैं फीचर्स (Rich Link Preview, Status Reply Indication)
- वॉट्सऐप एडिट फीचर पर काम किया जा रहा है (WhatsApp Edit Feature)
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Jun 02, 2022
05:45 PM IST
05:45 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़