WhatsApp Chat को फिंगरप्रिंट से ऐसे करें लॉक और अनलॉक, प्राइवेसी रहेगी बरकरार
WhatsApp : आप जो चैट करते हैं, उसे खुद सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सऐप ने हाल में एक अपडेट दिया है, वह है "फिंगरप्रिंट लॉक". यह आपको व्हाट्सऐप पर अपनी चैट को सुरक्षित करने में मदद करता है.
दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेंजर है WhatsApp. (रॉयटर्स)
दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेंजर है WhatsApp. (रॉयटर्स)
दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेंजर WhatsApp में अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर के साथ चैंटिंग के माध्यम से आप डेली लाइफ में हमेशा जुड़े रहते हैं. आप जो चैट करते हैं, उसे खुद सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सऐप ने हाल में एक अपडेट दिया है, वह है "फिंगरप्रिंट लॉक". यह आपको व्हाट्सऐप पर अपनी चैट को सुरक्षित करने में मदद करता है.
एंड्रॉयड पर चैट लॉक कैसे करें
- एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप चैट को इनेबल करने के लिए आप यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन व्हाट्सऐप एडिशन 2.19.221 को ऑपरेट कर रहा है.
- सबसे पहले, अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप "सेटिंग्स" पर जाएं.
- फिर "अकाउंट" के सब सेक्शन में जाएं और "प्राइवेसी" पर टैप करें.
- एक बार प्राइवेसी पर टैप करने के बाद आखिरी ऑप्शन यानी फिंगरप्रिंट अनलॉक पर स्क्रॉल करें.
- अब आप फिर "फिंगरप्रिंट लॉक" पर टैप करते हैं, जिसके बाद आपको यह कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा कि क्या आप सेंसर पर अपनी रजिस्टर्ड उंगली से व्हाट्सऐप को लॉक/अनलॉक करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करना चाहते हैं या नहीं.
IOS पर चैट लॉक ऐसे करें
- सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि आपका फोन व्हाट्सऐप एडिशन 2.19.20 को ऑपरेट कर रहा है.
- अब सबसे पहले अपने iPhone पर व्हाट्सऐप पर "सेटिंग्स" टैब पर जाएं और "प्राइवेसी" पर टैप करें.
- स्क्रीन लॉक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और टॉगल को सेट करें.
- एक बार जब आप टॉगल स्टार्ट कर देंगे, तो iPhone पर आपकी टच आईडी व्हाट्सऐप के लिए एक्टिव हो जाएगी और अगर आपके पास फेस आईडी है, तो आपका चेहरा व्हाट्सऐप चैट को अनलॉक कर देगा.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Sep 14, 2019
09:14 PM IST
09:14 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़