VIVO का यह स्मार्टफोन 18 जुलाई को बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, कई सुविधाएं और कैशबैक ऑफर भी ले सकेंगे
VIVO: इस फोन को खरीदने पर आपको और भी कई ऑप्शन मिलेंगे जिसका आप लाभ ले सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि आप इस स्मार्टफोन को वीवो इंडिया के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है. (फोटो साभार- वीवो की वेबसाइट)
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है. (फोटो साभार- वीवो की वेबसाइट)
चीन की मोबाइल फोन बनाने कंपनी VIVO अपने नए स्मार्टफोन को Vivo Z1Pro की बिक्री 18 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर करेगी. इसकी कीमत 14990 रुपये है. यह दो रंगों- सोनिक ब्लू और सोनिक ब्लैक में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन 12 बजे दिन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इस फोन को खरीदने पर आपको और भी कई ऑप्शन मिलेंगे जिसका आप लाभ ले सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि आप इस स्मार्टफोन को वीवो इंडिया के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
इसमें ले सकेंगे ये फायदे
Vivo Z1Pro की कीमत तो वैसे 14990 रुपये है लेकिन इसके बाद भी आप इ पर कई फायदे और सुविधा ले सकते हैं. चाहें तो आप 2499 रुपये महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर यह फोन खरीद सकते हैं.साथ ही आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं. अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
#FullyLoaded #vivoZ1Pro, power-packed with Qualcomm Snapdragon 712AIE is available in Sonic Blue & Sonic Black. Get yours at INR 14,990/-.
— Vivo India (@Vivo_India) July 16, 2019
Sale starts 18th July, 12 PM on Flipkart: https://t.co/p9p9n3aX6z & vivo India E-Store: https://t.co/cKBOqydWmX pic.twitter.com/vpwgKt1d7Q
Vivo Z1Pro में है खास
इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी रोम है, इसे 256 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में 16.59 सेमी (6.53 इंच) FHD + डिस्प्ले है
16MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप है सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है
पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी लगी है
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई ऑक्टा कोर 2.3GHz प्रोसेसर है
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है.
06:13 PM IST