होम » टेक्नोलॉजी » Free में Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं आप, जानिए क्या है तरीका
Free में Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं आप, जानिए क्या है तरीका
Reliance Jio की टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से ही प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अपने नए प्लान और फ्री के फायदे ग्राहकों को देकर उन्हें लुभाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्सन दे रही हैं ये कंपनियां (फाइल फोटो)
Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्सन दे रही हैं ये कंपनियां (फाइल फोटो)
Reliance Jio की टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से ही प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अपने नए प्लान और फ्री के फायदे ग्राहकों को देकर उन्हें लुभाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इसके अलावा Airtel, Vodafone और BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां तमाम तरह के फ्री ओवर द टॉप (OTT) बेनिफिट्स दे रही हैं.अगर आप Netflix या Amazon Prime के फैन हैं तो आप इसका मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं। Airtel, Vodafone और BSNL अपने चुनिंदा ग्राहकों को यह सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है.आज हम आपको बताएंगे इनके फ्री सब्सक्रिपश्न की शर्त क्या है.
BSNL
अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और 399 रुपये या उससे अधिक का पोस्टपेड प्लान यूज कर रहे हैं तो आपको फ्री अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्शन मिलेगा.यह ऑफर 745 रुपये और उससे अधिक के ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ‘BSNL Amazon Offer’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें OTP मिलेगा, जिसे वह अपने लिंक्ड अमेजन अकाउंट में डालकर अपना सबस्क्रिप्शन ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
Bharti Airtel
Airtel अपने उन सभी ग्राहकों को फ्री में एक साल की Amazon Prime मेंबरशिप दे रही है जिनके पास 499 रुपये या उससे अधिक वाला पोस्टपेड प्लान है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको My Airtel ऐप में लॉग-इन करना होगा और अमेजन प्राइम वीडियो आइकॉन पर क्लिक करना होगा.Airtel अपने V-Fiber यूजर्स को भी यह ऑफर दे रही है.1,999 रुपये या उससे अधिक का V-Fiber यूज करने वाले ग्राहकों को Amazon Prime की मेंबरशिप फ्री में मिलेगी. हाल ही में एयरटेल ने अपने ‘Thank You’ कैंपेन के तहत यूजर्स को तीन महीनों का फ्री सबस्क्रिप्शन भी दिया था.
Vodafone
वोडाफोन भी अपने सब्सक्राइबर्स को फ्री में Amazon Prime मेंबरशिप दे रहा है.यह मेंबरशिप उन सभी पोस्टपेड यूजर्स को दिया जा रहा है जो 399 रुपये या उससे अधिक का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं.अमेजन प्राइम के अलावा वोडाफोन अपने 1,999 रुपये के RED पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को तीन महीने का Netflix सबस्क्रिप्शन भी दे रहा हैं. जो ग्राहक 2,999 रुपये के RED पोस्टपेड प्लान का यूज कर रहे हैं वे पूरे साल के लिए फ्री Netflix का मजा ले सकते हैं.
TAGS:
Written By:
मनीश कुमार मिश्र
Updated: Mon, Dec 03, 2018
09:25 AM IST
09:25 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़