Redmi की दिवाली sale 29 सितंबर से, 10% इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ सस्ते में मिलेंगे ये स्मार्टफोन
Redmi : अगर आप ये स्मार्टफोन HDFC BANK के कार्ड से खरीदते हैं तो आप 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस सेल में और भी कई सामानों पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे. कस्टमर्स ईएमआई पर भी ये स्मार्टफोन खरीद सकेंगे.
29 सितंबर को Mi smart water purifier का भी फ्लैश सेल दिन में 12 बजे लगाएगी शाओमी. (रॉयटर्स)
29 सितंबर को Mi smart water purifier का भी फ्लैश सेल दिन में 12 बजे लगाएगी शाओमी. (रॉयटर्स)
स्मार्टफोन शाओमी अपने रेडमी ब्रांड स्मार्टफोन पर फेस्टिव सीजन में जबरदस्त डील्स लेकर आ रही है. कंपनी अपनी वेबसाइट mi.com पर 29 सितंबर को Diwali With Mi के नाम से सेल ऑफर करने जा रही है. इसमें कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन- Redmi Note 7S और Redmi K20 Pro पर खास डिस्काउंट ला रही है. इसके अलावा कंपनी इस दिन अपने Mi smart water purifier का भी फ्लैश सेल दिन में 12 बजे लगाएगा.
इतने सस्ते में मिलेंगे ये स्मार्टफोन
29 सितंबर को लगने वाले इस सेल में कस्टमर्स Redmi K20 Pro को शुरुआती 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसी तरह, Redmi Note 7S स्मार्टफोन को शुरुआती कीमत 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं अगर आप ये स्मार्टफोन HDFC BANK के कार्ड से खरीदते हैं तो आप 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस सेल में और भी कई सामानों पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे. कस्टमर्स ईएमआई पर भी ये स्मार्टफोन खरीद सकेंगे.
JUST IN!
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) September 20, 2019
The first set of #DiwaliWithMi dhamakedaar deals is out. Get #RedmiK20Pro from ₹24,999 & #RedmiNote7S from ₹8,999 onwards. Also get an additional 10% instant discount on @HDFC_Bank cards & EMI on https://t.co/cwYEXdVQIo.
Sale starts from 29th.
RT if you ❤️ the offers. pic.twitter.com/Hcs4ENXVaC
प्यूरीफायर का सेल भी इसी दिन
शाओमी 29 अगस्त को न सिर्फ स्मार्टफोन का सेल लगाएगी, बल्कि इस दिन 12 बजे वह अपनी वेबसाइट mi.com पर हाल में लॉन्च किए गए वाटर प्यूरीफायर का भी फ्लैश सेल लगाने वाली है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस वाटर प्यूरीफायर की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. इसकी कैपेसिटी 7 लीटर की है. यह स्मार्टएप के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है. इसमें अल्ट्रावायलेट रेज टेक्नोलॉजी भी है जो हानिकारक बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करता है.
04:37 PM IST