Har Ghar Tiranga: तिरंगा फहराने के बाद ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने के बाद आप अपन सर्टिफिकेट भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं.
Har Ghar Tiranga: आज देश का हर नागरिक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल देश को आजादी मिले पूरे 75 साल हो चुके हैं. ऐसे में हर नागरिक के लिए आजादी का दिवस आज खास है. आज के स्वतंत्रता दिवस को और खास बनाने के लिए भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत हर नागरिक से अपने घर, दुकान पर झंडा लहराने की अपील की गई. पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि हर नागरिक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगा की डीपी लगाए. इसके अलावा 13-15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा लहराने की भी अपील की, जिन लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया है, वो आसानी से हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
बता दें कि 13-5 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए देशवासियों को सर्टिफिकेट मिलेगा. इसके लिए सरकार की ओर से एक वेबसाइट तैयार की गई है. यूजर्स हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है आसान प्रोसेस
- हर घर तिरंगा का आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट खुलने के बाद PIN A FLAG ऑप्शन को चुनें
- अपनी लोकेशन का एक्सेस देना होगा
- PIN A FLAG ऑप्शन चुनने के बाद एक पेज खुलेगा
- नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां साझा करें
- प्रोफाइल पिक्चर सेक्शन में जाकर फोटो अपलोड करना होगा
- फोटो अपलोड करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद मैप खुलेगा, मैप पर सही जगह चुननी होगी
- तिरंगे की जानकारी सिस्टम पर नोट होते ही आपका सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखेगा
- अब इसे डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं
10:52 AM IST