डिजिटल बैंकिंग से धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, पुलिस को तत्काल एक्शन लेने का आदेश
अगर आप डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) का शिकार हुए हैं और पुलिस आपकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो परेशान न हों. सरकार ऐसी धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम के लिए काम करेगी.
स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सरकार को निर्देश दिया कि वह ऐसे मामलों को देखे. (Pixabay)
स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सरकार को निर्देश दिया कि वह ऐसे मामलों को देखे. (Pixabay)
रिपोर्ट : ब्रह्म दुबे
अगर आप डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) का शिकार हुए हैं और पुलिस आपकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो परेशान न हों. सरकार ऐसी धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम के लिए काम करेगी.
गुरुवार को लोकसभा (Loksabha) में जब यह मामला उठा तब स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सरकार को निर्देश दिया कि वह ऐसे मामलों को देखे और राज्यों को निर्देश जारी करे ताकि आगे इस तरह के डिजिटल धोखाधड़ी के मामले रोके जा सकें. स्पीकर ने माना कि देशभर में डिजिटल पेमेंट में हो रही धोखाधड़ी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकसभा में हरियाणा के रोहतक से बीजेपी (BJP) सांसद अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) ने डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) और मोबाइल ऐप के जरिये पेमेंट के मामलों में हो रही धोखाधड़ी का मामला उठाया.
अरविंद शर्मा ने कहा कि देशभर में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां पर पेटीएम, एटीएम, गूगल pay, phone pay, जैसे ऐप के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. कई लोग हर दिन इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. आमलोगों का पैसा लूटा जा रहा है. पुलिस भी ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने से आनाकानी करती है.
अरविंद शर्मा ने 2 दिन पहले ही हुई एक घटना का जिक्र करते हुए स्पीकर को बताया कि एक महिला के साथ किस तरह से हरियाणा में धोखाधड़ी हुई. उस महिला ने पुलिस में शिकायत की. उसने बताया कि किस नम्बर से फोन आया था और कैसे उसके खाते से पैसे चले गए तो पुलिस ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते. आप उस नंबर को आगे के लिए ब्लॉक कर दो. शर्मा ने कहा अधिकतर ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस का रवैया यही रहता है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में मौजूद गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी को निर्देश दिए. स्पीकर ने कहा इस मामले को वह देखें और आगे के लिए कदम उठाएं. स्पीकर ने कहा है कि देशभर में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए राज्यों को निर्देश जारी करें और पुलिस तत्काल एक्शन ले. ऐसे मामलों को पुलिस गंभीरता से ले. साथ ही धोखाधड़ी के मामलों पर कार्रवाई तुरंत हो सके.
06:42 PM IST