BSNL ने बदला अपना ये प्लान, अब यूजर्स को मिलेगा इतना ज्यादा डाटा
BSNL ने 349 रुपये वाले अपने प्लान में बदलाव किया है.
अब बीएसएनएल के 349 रुपये प्लान में मिलेगा इतना डाटा (फोटो: reuters)
अब बीएसएनएल के 349 रुपये प्लान में मिलेगा इतना डाटा (फोटो: reuters)
BSNL ने 349 रुपये वाले अपने प्लान में बदलाव किया है. इसकी वैलिडिटी 10 दिन बढ़ाकर 64 दिन कर दी है. पहले इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को सिर्फ 54 दिन की ही वैलिडिटी मिला करती थी. 2016 में लॉन्च हुए इस प्लान के तहत शुरुआत में BSNL 70 दिनों की वैलिडिटी देती थी. इसे कंपनी ने बाद में घटाकर 54 दिन कर दिया था. भारतीय टेलीकॉम मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए BSNL ने 349 रुपये के प्लान में बदलाव किया है.
डेली मिलेगा 3.2जीबी डाटा
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL अपने इस रिवाइज प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को डेली 3.2GB डाटा देगी. 3.2GB डाटा का डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40Kbps की हो जाएगी. इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इस तरह से BSNL के उपभोक्ताओं को 349 रुपये में 204.8GB इंटरनेट डाटा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के BSNL उपभोक्ताओं को इस प्लान का लाभ नहीं मिलेगा.
अभी मिल रहा है इतना डाटा
फिलहाल BSNL अपने इस 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2.2GB डाटा, 100SMS दे रही है, जिसकी वैलिडिटी 54 दिनों की है. हाल में ही वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 649 रुपये वाला प्लान पेश किया है. वोडाफोन का यह प्लान 90 जीबी डेटा के साथ आता है.
03:00 PM IST