WhatsApp New Facility: वॉट्सऐप पर 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल, ट्रायल शुरू
WhatsApp New Facility: ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग का टेस्ट चल रहा है. इसकी मदद से यूजर्स 32 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
वॉट्सऐप पर 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
वॉट्सऐप पर 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
WhatsApp New Facility: वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लॉन्च करता है. वॉट्सऐप के नए ट्वीट के मुताबिक अब एक साथ 32 लोग वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर सकते हैं. इस सुविधा के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे. वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने एप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल (Video and Voice Call) में लोगों को जुड़ने के लिए ‘लिंक’ भेजने की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद यूजर्स अब वॉट्सऐप पर ही मीटिंग, परिवार और दोस्तों बात कर सकेंगे.
32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
वॉट्सऐप ने ट्वीट में बताया कि 32 लोगों तक का ग्रुप वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की सुविधा के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है. अभी आठ लोग वॉट्सऐप (Whatsapp) में वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया मंच फेसबुक (Facebook) पर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस सप्ताह से हम वॉट्सऐप पर ‘कॉल लिंक’ सुविधा शुरू कर रहे हैं ताकि एक क्लिक कर आप किसी कॉल से जुड़ सकें. 32 लोगों तक हम सुरक्षित ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग की टेस्टिंग की जा रही है.
ऐप को करना होगा अपडेट
जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग पर 32 लोगों को जोड़ने के लिए पहले अपने ऐप को अपडेट करना होगा. उसके बाद यूजर्स कॉल के विकल्प में जा कर ‘कॉल लिंक’ बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. ऐप पर आपको कॉल लिंक मिलेगा जिसे आप अपने फ्रेंड, फैमली या फिर अन्य जानकारी को सेंड कर सकते हैं जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं।
वॉट्सऐप पर आ रहा है Do not Disturb फीचर
वॉट्सऐप ने कुछ दिन पहले भी एक नए फीचर ‘Do not Disturb’ को ऐड करने की घोषणा की थी. Do not Disturb मोड को ऑन करने पर यूजर्स के पास वॉट्सऐप कॉल्स की जानकारी आ सकेगी. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है. जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे पेश कर दिया जा सकता है.
01:54 PM IST