Yatharth Hospital IPO Listing के बाद क्या करें? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक स्ट्रैटेजी
Yatharth Hospital IPO Listing: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Yatharth Hospital IPO की लिस्टिंग के बाद शेयर को 300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें.
(Yatharth Hospital IPO Listing)
(Yatharth Hospital IPO Listing)
Yatharth Hospital IPO Listing: शेयर बाजार में सोमवार (7 अगस्त ) को नई लिस्टिंग हुई. Yatharth Hospital का शेयर NSE और BSE पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. शेयर NSE पर 306.10 रुपए और BSE पर 304 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 300 रुपए का था. फिलहाल BSE पर शेयर 333.70 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि 26-28 जुलाई के दौरान खुला यह IPO अंतिम दिन 37.28 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने IPO के जरिए 686.55 करोड़ रुपए जुटाए.
Anil Singhvi on Yatharth Hospital IPO Listing
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Yatharth Hospital IPO की लिस्टिंग के बाद शेयर को 300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि ऊंचे स्तर पर प्रॉफिटबुकिंग करें. मौका बनते ही किसी अच्छे हॉस्पिटल्स स्टॉक्स में स्विच करें.
Yatharth Hospital IPO
प्राइस बैंड: ₹285-300
इश्यू साइज: ₹686.55 करोड़
फ्रेश इश्यू: ₹490 करोड़
OFS: ₹196.55 करोड़
न्यूनतम निवेश: ₹15,000
लॉट साइज: 50 शेयर
Yatharth Hospital Business
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
Yatharth Hospital मल्टी केयर हॉस्पिटल चेन वाली कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई. कंपनी दिल्ली-NCR के टॉप-10 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में शुमार है. Yatharth Hospital के 3 मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल्स दिल्ली-NCR में ही हैं. नोएडा एक्सटेंशन के हॉस्पिटल में करीब 450 बेड हैं. Yatharth Hospital ने मध्य प्रदेश के ओरछा में भी एक मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटलिटी का अधिग्रहण किया है, जिसके पास करीब 305 बेड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:22 AM IST