₹385 पर जाएगा यह Telecom Stock, केवल 3 महीने में कराएगा तगड़ी कमाई
Telecom Stocks to BUY: वोडाफोन की तरफ से हिस्सेदारी बेचने के कारण Indus Towers का शेयर इस हफ्ते चर्चा में रहा. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने में कमाई के लिहाज से इसे चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
Stocks to BUY: टेलीकॉम कंपनियों को इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस देने वाली कंपनी इंडस टावर इस हफ्ते चर्चा में रहा. वोडाफोन ने कंपनी में 18% हिस्सेदारी 15300 करोड़ रुपए में बेची. इस हफ्ते यह शेयर 336 रुपए (Indus Towers Share Price)पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. बता दें कि पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक ने 35% का रिटर्न दिया है.
Indus Towers Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इंडस टावर के शेयर को चुना है. 331.3-338 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 385 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 15% ज्यादा है. बता दें कि 3 जून को इस स्टॉक ने 370 रुपए का 52 Week High बनाया था. इस हफ्ते का हाई 348 रुपए और लो 320 रुपए का रहा.
टेलीकॉम टावर की देश की सबसे बड़ी कंपनी
इंडस टावर भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर की मर्ज्ड एंटिटी है. यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर कंपनी है. 31 मार्च 2024 के आधार पर यह 219736 टावर का संचालन करती है. यह 22 टेलीकॉम सर्किल में अपना सर्विस देती है. यह टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए फिजिकल सपोर्ट देती है.
Indus Towers का बिजनेस आउटलुक मजबूत
TRENDING NOW
अपने देश में सेल्युलर सर्विस देने वाली तीनों प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल इसकी क्लाइंट है. 5G के एक्सपैंशन से इस सेक्टर में ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं और इंडस टावर इसका डायरेक्ट बेनिफिशियरी है. वोडाफोन आइडिया ने भी कहा कि 5G नेटवर्क की पेशकश से संबंधित अपने न्यूनतम दायित्वों को उसने पूरा कर लिया है. वोडाफोन आइडिया ने वर्ष 2022 में 17 दूरसंचार सर्किलों में 5जी सेवाएं देने के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किया था.
Indus Towers Share Price History
Indus Towers का शेयर इस हफ्ते 336 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 370 रुपए का है जो इसने 3 जून को बनाया था. ऑल टाइम हाई 500 रुपए का है. इस हफ्ते शेयर में 1.5 फीसदी, दो हफ्ते में 3.3 फीसदी, एक महीने में 1 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 35 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:17 PM IST