म्यूचुअल फंड के लिए अलग इनसाइडर ट्रेडिंग नियम की तैयारी, 30 सितंबर को सेबी बोर्ड बैठक में हो सकती है चर्चा
SEBI Board Meeting: सेबी की बोर्ड बैठक में PSU टेकओवर रेग्युलेशन में छूट पर चर्चा होगी. इसके अंतर्गत 60 दिन के औसत भाव के नियम में छूट दी जा सकती है.
SEBI बोर्ड मीटिंग में एक्सिस म्यूचुअल फंड और NSE के मामले पर चर्चा संभव है. (File Image)
SEBI बोर्ड मीटिंग में एक्सिस म्यूचुअल फंड और NSE के मामले पर चर्चा संभव है. (File Image)
SEBI Board Meeting: म्यूचुअल फंड के लिए अलग इनसाइडर ट्रेडिंग नियम आ सकता है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी की 30 सितंबर को होने वाली बैठक में इस मसले पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, सेबी बोर्ड बैठक में इक्विटी मार्केट, म्यूचुअल फंड, स्टार्टअप, PSU और लिस्टेड कंपनियों को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है. वहीं, OFS कॉल ऑक्शन समय बढ़ाने, एम्प्लॉई के एप्लीकेशन, कूलिंग ऑफ पीरियड में बदलाव के मसले पर भी बातचीत होगी.
PSU टेकओवर रेग्युलेशन में मिल सकती है छूट
सेबी की बोर्ड बैठक में PSU टेकओवर रेग्युलेशन में छूट पर चर्चा होगी. इसके अंतर्गत 60 दिन के औसत भाव के नियम में छूट दी जा सकती है. कंपनियों के स्पेशल में मैज्योरिटी इन मायनॉरिटी का नियम लाया जा सकता है. कंपनियों के बिजनेस मॉडल की हिफाजत के लिए प्री-फ़ाइलिंग DRHP का नियम लाया जा सकता है. रेगुलेटर की बोर्ड मीटिंग में इन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.
ICDR डिस्क्लोजर पर नई शर्तें संभव
न्यू एज टेक कंपनियों के लिए ICDR में डिस्क्लोजर की और नई शर्तें लाई जा सकती है. बिजनेस प्लान को दिखाकर PE, फंडिंग लेने वाली कंपनियों के लिए डिस्क्लोजर जरूरी हो सकता है. PE, VC को किस कीमत पर शेयर दिए हैं, डिस्क्लोजर में इसका भी जिक्र करना पड सकता है. इसके अलावा, एक्सिस म्यूचुअल फंड और NSE के मामले पर चर्चा संभव है.
09:27 AM IST