शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई कराएगा यह Railway PSU Stock, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक Ircon International को चुना है.
Railway PSU Stocks to BUY: इस हफ्ते का कारोबार बंद हुआ. गुरुवार को बाजार ने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया. इंट्राडे में निफ्टी 22525 अंकों तक पहुंचा और आखिरकार 22493 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहेगा. अब अगले हफ्ते सोमवार को बाजार खुलेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दो दमदार स्टॉक्स का चयन कैश मार्केट से किया है. आइए इनके लिए कमाई की पूरी स्ट्रैटिजी जानते हैं.
Ircon International Share Price Target
विकास सेठी ने सरकारी रेलवे कंपनी Ircon International में खरीद की सलाह दी है. पौने दो फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 223 रुपए पर बंद हुआ. 3 दिनों की गिरावट पर विराम लगा है. इस गिरावट में यह शेयर 228 रुपए से 219 रुपए तक फिसला था. आज की तेजी में फिर 223 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 240 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 215 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 7, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में India Nippon Electricals और Ircon International को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/5p0sClQGdb
Ircon International
Ircon International के लिए 52 वीक का हाई 281 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. यह एक मल्टीबैगर है जिसने 1 साल में 310 फीसदी और दो साल में 460 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहां से स्टॉक में अच्छा करेक्शन भी आया है. यह एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से रेलवे के लिए काम करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है और फंडामेंटल भी मजबूत है. रेलवे पर सरकार का फोकस भी है. कंपनी ने रिन्यूएबल पावर में भी एंट्री ली है. एक्सपर्ट ने कहा कि अभी मिडकैप के क्वॉलिटी शेयरों में अच्छा करेक्शन आया है. यह एक क्वॉलिटी स्टॉक है और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यहां अच्छा मौका है.
India Nippon Electricals
TRENDING NOW
विकास सेठी ने ऑटो एंशिलियरी स्टॉक India Nippon Electricals में खरीद की सलाह दी है. 6 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 760 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को यह शेयर 715 रुपए के स्तर पर था. एक्सपर्ट ने 760 रुपए का टारगेट दिया जो पूरा हो चुका है. ऐसे में इस स्टॉक के बारे में अब कोई विचार नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:43 PM IST