₹291 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock, खरीदारी का बना तगड़ा सेंटीमेंट; कमजोर बाजार में भी उछला
Navratna PSU Stock: ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने आयरन ओर माइनिंग की दिग्गज नवरत्न कंपनी NMDC को खरीदारी के चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्यूम एक्सपेंशन से कंपनी के मुनाफे को सपोर्ट मिलेगा.
Navratna PSU Stock to buy
Navratna PSU Stock to buy
Navratna PSU Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ सरकारी शेयरों में खरीदारी का तगड़ा सेंटीमेंट बन रहा है. इसमें ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने आयरन ओर माइनिंग की दिग्गज नवरत्न कंपनी NMDC को खरीदारी के चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्यूम एक्सपेंशन से कंपनी के मुनाफे को सपोर्ट मिलेगा. शुक्रवार (27 सितंबर) को कमजोर बाजार में भी Navratna PSU Stock NMDC के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सेशन में स्टॉक करीब 1 फीसदी तक चढ़ गया.
NMDC: ₹291 का लेवल टच करेगा
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने NMDC के शेयर पर BUY रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 291 दिया है. 26 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 234 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है.
बता दें, चीन के सेंट्रल बैंक ने इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए कैश रिजर्व की लिमिट को घटाया है. इसके कारण मेटल्स में मांग का सपोर्ट मिलेगा और कीमत को मजबूती मिलेगी. नतीजन, स्टील समेत मेटल सेक्टर की सभी कंपनियों को फायदा होगा और इन स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है.
NMDC: क्या है ब्रोकरज की कमेंट्री
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सरकारी NMDC ने 2QFY25TD में लगातार दो प्राइस कट किए हैं. अभी फाइन प्राइस ग्लोबल आयरन ओर की कीमतों की मुकाबले 42.6 फीसदी डिस्काउंट पर हैं. हाल ही में चीन के सेंट्रल बैंक ने 284 अरब डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है. इससे चीन में स्टील कंजम्प्शन को बूस्ट मिल सकता है और इससे आयरन ओर कीमतों को बेहतर सपोर्ट मिलेगा.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का कहना है, वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की लेटेस्ट शॉर्ट रेंज आटलुक में इंडियन स्टील डिमांड मजबूत बने रहने का अनुमान है. CY24 में 144.3 MT और CY25 में 156 MT डिमांड आने का अनुमान है. NMDC स्टील में फुल कैपेसिटी यूटिलाइजेशन, JSPL द्वारा RINL के ब्लास्ट फर्नेस 3 का विस्तार, और JSW स्टील का 5 mtpa विजयनगर विस्तार से 2025 से सेल्स को बूस्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत ऑपरेशन क्षमता, नेट कैश पोजीशन और कैपेसिटी एक्सपेंशन प्लान बेहतर है. इससे स्टॉक आउटुलक बेहतर नजर आ रहा है.
NMDC Share Price History
कमजोर बाजार में भी शुक्रवार को NMDC के शेयर में करीब 1 फीसदी तक का उछाल कारोबारी सेशन में देखा गया. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 65 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 6 महीने में 20 फीसदी के आसपास की तेजी है. बीते 1 हफ्ते में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 286.35 और लो 135.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 69,118 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. बता दें, NMDC देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर है. कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में इसके माइन्स हैं. इसके अलावा यह मध्य प्रदेश के पन्ना में डायमंड माइन भी ऑपरेट करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:01 PM IST