मिडकैप IT स्टॉक पर अनिल सिंघवी हुए बुलिश, कहा- BUY करें; नोट कर लें SL, टारगेट्स
Anil Singhvi Stock of the day: उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में Cyient Ltd को चुना है. इस IT शेयर में कैश मार्केट में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. FIIs और घरेलू फंड्स के मिलेजुले आंकड़े हैं. इसका असर बुधवार (20 मार्च) को घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों की बड़ी तेजी का फायदा घरेलू बाजारों को मिलेगा. उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में मिडकैप आईटी शेयर Cyient Ltd को चुना है. इस IT शेयर में कैश मार्केट में खरीदारी करनी है.
Cyient: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Cyient में खरीदारी की सलाह है. इसमें स्टॉपलॉस 1944 रखना है. इसमें तीन टारगेट 1995, 2010 और 2025 है. बीते 5 सेशन में स्टॉक सपाट रहा है. जबकि एक महीने में शेयर करीब 5 फीसदी करेक्ट हो चुका है. गिरावट में यह शेयर आकर्षक लेवल पर आया है.
Cyient: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, बाजार के हालिया करेक्शन में मिडकैप IT शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं. इनमें रुझान तेजी का है. मिडकैप आईटी स्पेस Cyient एक बेहतर पिक है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी Cyient पर कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट 2600 रुपये रखा है.
09:05 AM IST