1 हफ्ते में किस स्टॉक में बन सकता है पैसा? एक्सपर्ट ने इस सीमेंट स्टॉक को लेकर दिया टारगेट
बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का असर दिखा. शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19500-20000 के बीच में कारोबार करने की उम्मीद है. निचले स्तरों पर खरीदारी की सलाह है. जानिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सपर्ट ने कौन सा स्टॉक चुना और क्या टारगेट दिया गया है.
बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 440 अंक फिसलकर 66266 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 118 अंकों की गिरावट के साथ 19660 पर बंद हुआ. इस गिरावट में ऑटो, बैंकिंग और FMCG इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. दरअसल वायदा कारोबार की जुलाई सीरीज का निपटान था, जिसके कारण बाजार पर बिकवाली हावी दिखी. FII ने कैश मार्केट में 3979 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने 2528 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
Dalmia Bharat Share target price
मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में यह बिकवाली तात्कालिक है. टेक्निकल आधार पर निफ्टी 19000-20000 के बीच कारोबार करता दिखने की उम्मीद है. 19500 के स्तर पर खरीदारी का अच्छा मौका बनेगा. एक्सपर्ट ने हफ्ते भर के लिहाज से ट्रेडर्स के लिए सीमेंट सेक्टर की कंपनी डालमिया भारत को चुना है. यह शेयर 1942 रुपए (Dalmia Bharat share price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2288 रुपए और न्यूनतम स्तर 1476 रुपए का है. 1890 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2020/2100 रुपए के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @Shrikantequity https://t.co/xpCDdiIfnP
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 27, 2023
PNB Shares
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PSU Bank पंजाब नेशनल बैंक को निवेशकों के लिए चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इकोनॉमी का आउटलुक मजबूत है. ऐसे में निवेशकों को BFSI पर फोकस बनाकर रखना चाहिए. पीएनबी के लिए अगले 6-12 महीने के लिहाज से टारगेट 78 रुपए का दिया गया है. 57 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
PNB Share Price target
TRENDING NOW
बैंक ने 26 जुलाई को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंसोलिडेटेड आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1342.05 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 1864.34 करोड़ रुपए का था, जबकि एकसाल पहले समान तिमाही में यह 281.73 करोड़ रुपए का था. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 1260 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 308 करोड़ रुपए का था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7543 करोड़ रुपए से बढ़कर 9504 करोड़ रुपए रही. ग्रॉस NPA 7.73 फीसदी रहा. नेट NPA घटकर 1.98 फीसदी पर आ गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:52 PM IST