इन शेयरों पर आज दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों की ये है रिपोर्ट, निवेशकों को मिलेगी मदद
Stock market: ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने आईटीसी के लिए खरीदारी की सलाह देते हुए अपने लक्ष्य घटा दिए हैं. लक्ष्य 400 रुपये से घटाकर 365 रुपये कर दिए हैं. हाउस का मानना है कि सिगरेट या तम्बाकू कारोबार है, वहां पर काफी धीमापन दिख रहा है.
डॉ. रेड्डीज को लेकर क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट में 2415 तक के लक्ष्य हैं. (रॉयटर्स)
डॉ. रेड्डीज को लेकर क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट में 2415 तक के लक्ष्य हैं. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कुछ शेयरों को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने अपनी-अपनी रिपोर्ट दी है. इससे निवेशकों को अपनी रणनीति बनाने में काफी मदद मिल सकती है. आज सबसे पहले आईटीसी की बात करते हैं. ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने आईटीसी के लिए खरीदारी की सलाह देते हुए अपने लक्ष्य घटा दिए हैं. लक्ष्य 400 रुपये से घटाकर 365 रुपये कर दिए हैं. हाउस का मानना है कि सिगरेट या तम्बाकू कारोबार है, वहां पर काफी धीमापन दिख रहा है.
एफएमसीजी कारोबार में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. उनका मानना है कि जो फ्री कैश फ्लो है उसमें दबाव आने की गुंजाइश देखने को मिल सकती है. एफएसीजी के 50 नए प्रोडक्ट किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, इस पर उनकी नजर बनी रहेगी. इसके अलावा आज फार्मा पर कई रिपोर्ट आई हैं. क्रेडिट सुईस की सनफार्मा और डॉ. रेड्डीज पर रिपोर्ट है.
#BrokerageReport | बायोकॉन, ICICI बैंक, हेक्सावेयर समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट?@devanshiashar @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/CoTK7N61Ai
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 17, 2019
सनफार्मा पर न्यूट्रल रेटिंग है और लक्ष्य 470 कर दिया है. एलुमा की दूसरी फेज की ट्रायल यहां पर पूरा होता दिख रहा है, लेकिन इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बाकी कंपनियों के मुताबिक बिक्री थोड़ी कम होने की गुंजाइश है. सनफार्मा की जो पीएसए लॉन्च है, वह छटी कंपनी है जो पीएसए लॉन्च कर ही है. ऐसे में इस शेयर में बहुत ज्यादा बिक्री होती नहीं दिखेगी.
डॉ. रेड्डीज को लेकर क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट में 2415 तक के लक्ष्य हैं. न्यूरोलॉजी कारोबार उन्होंने दो दिन पहले बेचा था. इससे बहुत ज्यादा फर्क आता नहीं दिखेगा. ईपीएस न्यूट्रल है और इस साल कंपनी तीन नई फाइलिंग करेगी. इस पर ज्यादा फोकस रहेगा.
10:36 AM IST