छोटी कंपनियों के बहुरेंगे दिन, सरकार MSMEs की कराएगी लिस्टिंग
आर्थिक रूप से मजबूत और मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड वाली Micro, Small & Medium Enterprises (MSMEs) जल्द ही स्टॉक मार्केट में शामिल हो सकते हैं. मोदी सरकार इनको बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर की फंडिंग की समस्या को दूर करना चाहती है.
सरकार इसके लिए नया कदम उठाने जा रही है. (Dna)
सरकार इसके लिए नया कदम उठाने जा रही है. (Dna)
आर्थिक रूप से मजबूत और मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड वाली Micro, Small & Medium Enterprises (MSMEs) जल्द ही स्टॉक मार्केट में शामिल हो सकते हैं. मोदी सरकार इनको बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर की फंडिंग की समस्या को दूर करना चाहती है. सरकार इसके लिए नया कदम उठाने जा रही है. सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री और MSME मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि हम जल्द इस दिशा में प्रयास शुरू करेंगे.
वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी
MSMEs मंत्रालय जल्द ही वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने जा रहा है कि ऐसे मध्यम या स्मॉल एंटरप्राइज जो बेहतर स्थिति में हैं उनको स्टॉक मार्केट में लिस्ट किया जाए. योजना के तहत ऐसे एंटरप्राइज जो कैपिटल मार्केट या स्टॉक एक्सचैंज में शामिल होंगी, वो जितना पैसा या इक्विटी बाजार से लेंगी उसका लगभग 10 प्रतिशत सरकार देगी.
सरकार का अपना फायदा
इसमें सरकार अपने लिए भी फायदा देख रही है, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों की ही तरह MSMEs भी मार्केट से पैसा ले सकेंगी और साथ ही लिस्टिंग के बाद एंटरप्राइज के बेहतर प्रदर्शन का फायदा सरकार को भी आमदनी के रूप में मिल सकेगा.
03:19 PM IST