शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 10600 के पार निकला
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई. लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज शुरुआत की.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी.
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई. लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज शुरुआत की. सेंसेक्स 329.82 अंक की तेजी के साथ 35194.92 अंक पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय निफ्टी 89.65 अंक की बढ़त के साथ 10604.75 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले सेंसेक्स 139.23 अंकों की मजबूती के साथ 35,004.33 पर खुला था. वहीं, निफ्टी 37.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,550.15 पर खुला.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा है. मिडकैप शेयरों में व्हर्लपूल, सेंट्रल बैंक, गोदरेज एग्रोवेट, दीवान हाउसिंग और अदानी पावर 5.5-2.6 फीसदी तक उछले हैं.
आईटी शेयर में बिकवाली का माहौल
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, FMCG और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि, कल की तेजी के बाद आज आईटी शेयर में बिकवाली का माहौल है. इंडियाबुल्स हाउसिंग, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक में भी तेजी है. जबकि एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, बीपीसीएल और विप्रो में हल्की गिरावट देखी गई.
11:08 AM IST