मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 243 अंकों की तेजी
सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 243.52 अंकों की तेजी के साथ 36,860.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.05 पर कारोबार करते देखे गए.
तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती (फोटो: PTI)
तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती (फोटो: PTI)
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 243.52 अंकों की तेजी के साथ 36,860.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.05 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.73 अंकों की मजबूती के साथ 36,714.54 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,965.10 पर खुला.
बीएसई के सेंसेक्स की बात करें तो टाटा स्टील, रिलायंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, मारुती, आईटीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, बजाज ऑटो, कोटक में तेजी देखने को मिली.
इससे पहले मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था. जिसमें सेंसेक्स 24.10 अंक (0.22%) और निफ्टी में 34.07 अंक (0.09%) की उछाल देखी गई थी. इससे सेंसेक्स 36,616.81 और निफ्टी 10,936.35 अंकों पर बंद हुआ था.
10:08 AM IST