तेजी के साथ बंद हुए बाजार, जानिए किन शेयरों ने दी मजबूती
शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 312 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी लगभग 97 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में तेजी का प्रमुख कारण तेज, गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल और बैंकिंग शेयरों का बेहतर प्रदर्शन रहा. देखिए शेयर बाजार की चाल पर जी बिजनेस की रिपोर्ट.
तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार (फाइल फोटो)
तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार (फाइल फोटो)
शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 312 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी लगभग 97 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में तेजी का प्रमुख कारण तेज, गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल और बैंकिंग शेयरों का बेहतर प्रदर्शन रहा. देखिए शेयर बाजार की चाल पर जी बिजनेस की रिपोर्ट.
245 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बैंक निफ्टी
बाजार में तेजी आधे दिन के बाद देखी गई. इसमें बैंक निफ्टी लगभग 245 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके चलते बाजार में तेजी देखी गई. जिन शेयरों में तेजी देखी गई तो उनमें प्रमुख रूप से जेएयडब्लू स्टील, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक शामिल रहे. जिन शेयरों में गिरावट देखा गया उनमें प्रमुख रूप से यस बैंक, एशियन पेंट, इंडसिंड बैंक और एलएंडटी के शेयरों में गिरावट देखी गई.
तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी
ऑयल एंड गैस स्पेस में काफी अच्छी खरीददारी हुई. भारत पेट्रोलियम (BPCL) के शेयरों में जहां 2.94 फीसदी की तेजी देखी गई वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के शेयरों में 2.32 फीसदी और इंडियन ऑयल (IOC) के शेयरों में 1.64 फीसदी की तेजी देखी गई.
पावर शेयरों में भी रही अच्छी तेजी
शेयर बाजार में ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. टोरंट पावर लिमिटेड के शेयर में जहां 12.46 फीसदी की तेजी देखी गई वहीं REC के शेयरों में 3.28 फीसदी की तेजी देखी गई. इसी तरह टाटा पावर के शेयरों में 2.77 फीसदी की तेजी रही. एनटीपीसी के शेयरों में 1.99 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा सराकरी बैंक, टायर स्टॉक, मेटल शेयर, सीमेंट शेयर और गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई.
05:27 PM IST