नए रिजर्व बैंक गवर्नर की नियुक्ति के बाद शेयर बाजार में तेजी, कई शेयर हरे निशान पर
रिजर्व बैंक के नए गर्वनर के तौर पर शक्तिकांत के दास की नियुक्ति को शेयर बाजार ने काफी सकारात्मक तौर पर लिया है. यही कारण रहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद शेयर बाजार बुधवार सुबह 100 अंकों से अधिक की मजबूती के साथ खुला.
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार (फाइल फोटो)
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक के नए गर्वनर के तौर पर शक्तिकांत के दास की नियुक्ति को शेयर बाजार ने काफी सकारात्मक तौर पर लिया है. यही कारण रहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद शेयर बाजार बुधवार सुबह 100 अंकों से अधिक की मजबूती के साथ खुला. बुधवार को सेंसेक्स 128.23 अंकों की तेजी के सज्ञिा 35278 अंकों पर खुला. वहीं निफ्टी 33.20 अंकों की मजबूती के साथ 10582 अंकों पर खुला. सुबह से ही बाजार में काफी सकारात्मक रुझान देखा गया. लगभग 314 शेयरों में जहां मजबूती देखी गई वहीं 93 शेयरों में गिरावट रही. वहीं 12 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा.
चुनावी रुझान में गिरे थे बाजार
मंगलवार को पांचों विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की कमजोर हालात के चलते बाजार में भी भारी गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 356.04 अंकों की गिरावट के साथ 34,603.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 102.45 अंक टूटकर 10,386.00 पर कारोबार करते देखे गए. वहीं सेंसेक्स में कुछ ही देर में 500 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी.
#BrokerageReport | क्या है #Property सेक्टर, #SunPharma और दूसरे शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट, जानिए देवांशी अशर से।@AnilSinghviZEE @devanshiashar @dkalra81 #stockstowatch #stocksinnews pic.twitter.com/gXLrRhEWXO
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2018
सोमवार को 700 अंक लुढ़का था बाजार
11 दिसम्बर शाम तक पांचो राज्यों में हुए चुनाव घोषित होंगे. लेकिन इन चुनाव परिणामों में पहले आए एक्जिट पोल में केंद्र शासित बीजेपी की कमजोर स्थिति दिखाए जाने का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया. सप्ताह का दिन होने के बाजवूद सेंसेक्स में 713.53 अंकों की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स फिसल कर 34959.72 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10488.45 अंकों पर पहुंच गया. निफ्टी के लिए 10500 स्तर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस स्तर को तोड़ने से माना जा रहा है कि इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.
10:09 AM IST