पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें क्या हैं आज के भाव
चारों महानगरों के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर डीजल क्रमश: 65.30 रुपये, 67.03 रुपये, 68.32 रुपये और 68.93 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है.
ओपेक और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं.
ओपेक और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं.
पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 22 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.70 रुपये, 72.75 रुपये, 76.28 रुपये और 73.33 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
चारों महानगरों के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर डीजल क्रमश: 65.30 रुपये, 67.03 रुपये, 68.32 रुपये और 68.93 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शनिवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
TRENDING NOW
वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 1 फीसदी की बढ़त के साथ 52.14 डॉलर (लगभग 3619 रुपये) प्रति बैरल पर बना हुआ था.
गौरतलब है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं. यह अवधि छह महीने के लिए होगी, जो एक जनवरी से प्रभावी होगी.
क्या था एक साल पहले का भाव
अगर पेट्रोल-डीजल के गिरते दामों की बात करें तो दिल्ली में बीते 21 नवंबर को पेट्रोल के दाम 74.84 रुपये और डीजल 69.70 रुपये प्रति लीटर था. पिछले साल 1 दिसंबर को यहां पेट्रोल के दाम 69.22 रुपये तथा डीजल के दाम 58.40 रुपये प्रति लीटर थे. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों आए उछाल से भारत में इस साल 1 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम उच्चतम स्तर 83.73 रुपये तथा डीजल के दाम 75.09 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे.
ओपेक तेल उत्पादन में कटौती पर सहमति
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश छह महीने की अवधि के लिए 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं. यह अवधि एक जनवरी से लागू होगी. ईरान के तेल मंत्री बिजान जांगनेह ने 24 तेल उत्पादक देशों की बैठक खत्म होने के बाद कहा कि वह इस बात से संतुष्ट थे कि ईरान तेल उत्पादन में कटौती की प्रतिबद्धता से मुक्त बना रहेगा.
01:18 PM IST