Monsoon Stocks: अच्छे मानसून में ये शेयर कराएंगे पैसों की बारिश! पोर्टफोलियो में शामिल करें स्टॉक, 12 महीने में तगड़ी कमाई
Monsoon Stock Picks: जी बिजनेस के मानसून कलेक्शन में ऐसे स्टॉक्स लेकर आया है, जिनमें अगले 12 महीने के नजरिए दमदार रिटर्न मिल सकता है. इस मानूसन स्पेशल में मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर, अंबरिश बालिगा और हेमांग जानी ने 3-3 स्टॉक्स पर अपनी राय दी है.
Monsoon Stocks: भारत में झमाझम बारिश कराने वाले साउथवेस्ट मानसून अपने तय समय से 3 दिन पहले केरल तट पहुंच गया. आगे भी मानसून की रफ्तार ठीकठाक है. अगर पूरे देश में मानूसन सामान्य रहा, तो रूरल इंडिया से अच्छी खासी डिमांड आने की उम्मीद है. बेहतर मानूसन के चलते जो सेक्टर फोकस में रहेंगे, उनमें एग्रीकल्चर, एग्रोकेमिकल्स, फर्टिलाइजर, एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल प्रमुख हैं. ऐसे में मानसून (Monsoon) के बेहतर आउटलुक के चलते इन सेक्टर के स्टॉक्स में भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है. जी बिजनेस के मानसून कलेक्शन में ऐसे स्टॉक्स लेकर आया है, जिनमें अगले 12 महीने के नजरिए दमदार रिटर्न मिल सकता है. इस मानूसन स्पेशल में मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर, अंबरिश बालिगा और हेमांग जानी ने 3-3 स्टॉक्स पर अपनी राय दी है.
प्रॉफिटमार्ट सिक्युरिटीज के अविनाश गोरक्षकर के स्टॉक
फिनोलेक्स इंडस्ट्री (Finolex Industries)
टारगेट- 210 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: कंपनी का दमदार आउटलुक नजर आ रहा है. सामान्य मानसून की संभावना है. PVC पाइप मैन्युफैक्चरर है.
वी गार्ड (V Guard Industries)
टारगेट- 290-300 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: साउथ इंडिया में कंपनी की मजबूत स्थिति है. साउथ इंडिया के रूरल मार्केट में काफी दमदार ब्रांड है. इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस बनाती है. पिछला साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन फिर भी कंपनी ने 3400 करोड़ का टॉपलाइन और 227 करोड़ का प्रॉफिट रिकॉर्ड किया. कंपनी पर कर्ज कम है. वर्किंग कैपिटल मजबूत है. मानसून अच्छा रहेगा, तो इस सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ आएगी.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)
टारगेट- 2750 टारगेट
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: टू-व्हीलर सेल्स रूरल इंडिया से ज्यादा है. कंपनी को रूरल इंडिया से 40-45 फीसदी बिजनेस आता है. पिछले साल हालात चूनौतीपूर्ण रहे. लेकिन इस साल बेहतर मानसून से खरीद क्षमता बढ़ेगी और डिमांड आने की उम्मीद है. कंपनी के पास पर्याप्त क्षमता है. बैलेंस शीट भी काफी मजबूत है.
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा के स्टॉक
TRENDING NOW
रैलीस इंडिया (Rallis India)
टारगेट- 260 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: अच्छा मानसून है, तो किसानों के हाथ में पैसे आते हैं. इसमें फर्टिलाइजर सेक्टर को फायदा होगा. एग्री केमिकल्स की दिग्गज कंपनी है. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है. हेल्दी पाइपलाइन है. सस्टनेबल प्रोक्ट्स है. 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, इनमें 2 गुजरात और 2 महाराष्ट्र में है. मजबूत चैनल नेटवर्क है. 4000 डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है. चौथी तिमाही के नतीजे थोड़े अनुमान से कम थे. इसलिए स्टॉक पर थोड़ा दबाव रहा है. बीते 6 महीने में शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा है. ऐसे में काफी अच्छा मौका है. 6 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
VST टिलर्स (VST Tillers Tractors)
टारगेट- 2950 टारगेट
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: पावर टिलर्स की दिग्गज कंपनी है. मार्केट शेयर 53 फीसदी है. वित्त वर्ष 2023 में 15-20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इस दौरान 1,000 करोड़ का टर्नओवर रह सकता है. एबिटडा मार्जिन 14 फीसदी का गाइडेंस है. इसमें एक अच्छी बात यह रही कि किसानों ने बिना सब्सिडी के टिलर्स की खरीदारी की है. इसलिए 40-50 फीसदी खरीद बिना सब्सिडी हो रही है. पावर टिलर्स का मार्केट ओपन चुका है. एक्सपोर्ट के दम ग्रोथ की उम्मीद है. पिछले साल कैपेक्स किया है.
डाबर (Dabur India)
टारगेट- 640 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: जब लोगों के हाथ में पैसा आता है, तो एफएमसीजी स्पेस में भी डिमांड बढ़ती है. आयुर्वेदिक हेल्थकेयर, पर्सनल केयर सेगमेंट में कंपनी मार्केट में दमदार पोजिशन में है. फूड एंड बेवरेजेज में भी कंपनी का अच्छाखासा एक्सपोजर है. सभी कैटेगरी में कंपनी ने मार्केट शेयर बढ़ाया है. कंपनी की ग्रामीण पहुंच लगातार बढ़ रही है. आउटलुक बेहतर है.
MOFSL के हेमांग जानी के स्टॉक
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Limited)
टारगेट- 1150 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: एक साल के बाद ट्रैक्टर सेगमेंट में अच्छा-खासा रिवाइवल है. ऑटो सेक्टर पर लोगों का पॉजिटिव रूझान है. मानसून अच्छा रहा, तो ऑटो का ग्रोथ मोमेंटम और बढ़ सकता है. बीते एक महीने स्टॉक थोड़ा बढ़ चुका है. लेकिन जिस तरह के डेवलपमेंट हैं, उसमें अभी स्टॉक में मोमेंटम बरकरार रहेगा.
कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International)
टारगेट- 1065 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: न्यूट्रेंट बेस्ड टॉप फर्टिलाइजर कंपनी है. इसमें दो पॉजिटिव ट्रिगर हैं. सरकार की तरफ काफी सपोर्ट है. अप्रैल में 60 हजार करोड़ की सब्सिडी काका एलान किया गया था. रूस-यूक्रेन वार के चलते एग्री कमोडिटी के दाम काफी बढ़े हैं. इसका फायदा भी किसानों को मिल सकता है. बहुत अच्छी क्वालिटी कंपनी है.
यूनाइटेड फास्फोरस (UPL)
टारगेट- 880 रुपये
टाइम फ्रेम- 12 महीने
क्यों आएगी तेजी: ग्लोबल एग्रोकेमिकल कंपनी है. पिछले साल कंपनी की अच्छी परफॉर्मेंस रही है. रियलाइजेशन बढ़ने से मार्च तिमाही में आय 24 फीसदी बढ़ी थी. इस साल के लिए मैनेजमेंट ने गाइडेंस एबिटडा ग्रोथ 12-15 फीसदी का दिया है. सभी सेगमेंट में कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
🌧️☔️बरखा बहार, शेयर दमदार
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2022
बारिश से बाजार होगा गुलजार
शेयर मार्केट का मॉनसून कनेक्शन
किन शेयरों में होगी कमाई, कहां रखें नजर?
🌈💸दिग्गज एक्सपर्ट्स के पसंदीदा शेयर
🎬देखिए खास पेशकश...@Neha_1007 @hemangjani9 @AvinashGoraksha @ambareeshbaliga https://t.co/RHnRYDROuR
03:43 PM IST