सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या है सर्राफा बाजार में 10 ग्राम का रेट
सोने (Gold Price Today) के दामों में सोमवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई. सोमवार शाम 5.15 बजे तक MCX पर सोने के दामों में लगभग 135 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट देखी गई.
सोने के दामों में फिर आई गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में फिर आई गिरावट (फाइल फोटो)
सोने (Gold Price Today) के दामों में सोमवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई. सोमवार शाम 5.15 बजे तक MCX पर सोने के दामों में लगभग 135 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट देखी गई. सोना 135 रुपये गिरकर 37760.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी में लगभग 340 रुपये की गिरावट देखी गई. चांदी गिरावट के साथ 44140.00 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
दिसम्बर में और गिरेंग दाम
शादी के सीजन होने के बावजूद सोने - चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. MCX पर सोमवार को सोने के दिसम्बर वायदा के भाव 125 रुपये की गिरावट के साथ 37770.00 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं चांदी दिसम्बर के लिए 301.00 रुपये की गिरावट के साथ 44179.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोने के दामों पर दबाव बना हुआ है. इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.
दिल्ली में ये रहे दाम
राजधानी दिल्ली में सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में लगभग 166 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली के चलते सोने के भाव में यह गिरावट आई है. चांदी के हाजिर दामों में भी सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. चांदी लगभग 402 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 45,178 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी आने से चांदी की कीमत में यह गिरावट दर्ज की गई है.
इस वजह से गिर रहे दाम
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. इससे निवेशकों ने सोने से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. ये पैसा सोने - चांदी और अन्य कमोडिटी से निकल कर इक्विटी की ओर जा रहा है. Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 25, 2019
06:08 PM IST
06:08 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़