सोने- चांदी के दामों में गिरावट है जारी, जारिए आज क्या रहे रेट
सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में गिरावट लगातार जारी है. बुधवार को भी सोना MCX पर दोपहर लगभग 12.30 बजे 80 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 37638.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 185.00 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 44250.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने के दामों में फिर गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में फिर गिरावट (फाइल फोटो)
सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में गिरावट लगातार जारी है. बुधवार को भी सोना MCX पर दोपहर लगभग 12.30 बजे 80 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 37638.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 185.00 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 44250.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने में इनवेस्टमें शुरू किया जा सकता है. BNP फिनकैप के निदेशक एके निगम के मुताबिक सोने में गोल्ड ईटीएफ के जरिए निवेश करना काफी अच्छा विकल्प होगा. गोल्ड ईटीएफ में SIP के जरिए निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
दो सप्ताह में सबसे सस्ता हुआ सोना
सप्ताह की शुरुआत से ही सोने के दामों में कमजोरी देखी जा रही है. सोमवार और मंगलवार दोनों दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. लगातार दूसरे दिन सोना के भाव में आई गिरावट से सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. यह भी कहा जा सकता है कि पिछले दो हफ्तों में सोना सबसे सस्ता हो गया है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 68 रुपए गिर गया. सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी रही. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 39 रुपए घट गई. एक्सपर्ट का मानना है कि रुपए में मजबूती और कमजोर मांग का सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ा है.
बाजार में सोने की रहीं ये कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का दाम 38,615 रुपए से घटकर 38,547 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार को सोने का भाव 166 रुपए टूट था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,455.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.88 डॉलर प्रति औंस पर थी. सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट रही. एक किलोग्राम चांदी का भाव 45,200 रुपए से गिरकर 45,161 रुपए हो गया. सोमवार को चांदी की कीमतें 402 रुपए प्रति किलोग्राम गिरी थी.
आने वाले समय में बढ़ सकते हैं सोने के दाम
बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में सोने के दामों में तेजी देखी जा सकती है. SBI समूह के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सोमैया कांति घोष के मुताबिक हार्मुज जलडमरू, कोरियाई द्वीप और ताइवान में सैन्य टकराव की आशंका ग्लोबल इकोनॉमी और खासतौर से भारत के लिए किसी भी तरह सकारात्मक नहीं है. चालू वित्त वर्ष के आखिरी छह महीने में सोने का भाव लगातार चढ़ने की संभावना है.
बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में सोने के दामों में तेजी देखी जा सकती है. SBI समूह के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सोमैया कांति घोष के मुताबिक हार्मुज जलडमरू, कोरियाई द्वीप और ताइवान में सैन्य टकराव की आशंका ग्लोबल इकोनॉमी और खासतौर से भारत के लिए किसी भी तरह सकारात्मक नहीं है. चालू वित्त वर्ष के आखिरी छह महीने में सोने का भाव लगातार चढ़ने की संभावना है.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Nov 27, 2019
01:23 PM IST
01:23 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़