सोने के दामों में लगातार गिरावट, जानिए क्या हो गए नए रेट
सोने (Gold Price Today) के दामों में मंगलवार को भी गिरावट देखी गई. MCX पर लगभग 11.40 बजे सोना 31 रुपये की गिरावट के साथ 38198 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा था बाजार जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखी जा सकती है.
आज ये रहे सोने और चांदी के दाम (फाइल फोटो)
आज ये रहे सोने और चांदी के दाम (फाइल फोटो)
सोने (Gold Price Today) के दामों में मंगलवार को भी गिरावट देखी गई. MCX पर लगभग 11.40 बजे सोना 31 रुपये की गिरावट के साथ 38198 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा था बाजार जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखी जा सकती है. MCX पर अप्रैल 2020 के लिए सोना 283.00 रुपये की गिरावट के साथ 37976.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
आने वाले दिनों में गिरेंगे दाम
MCX पर शनिवार को चांदी के दामों में सुधार देखा गया. चांदी 185 रुपये की बढ़त के साथ 44870 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. MCX पर चांदी मई 2020 के लिए 283.00 रुपये की गिरावट के साथ 45512.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा और हाजिर बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. घरेलू वायदा बाजार में सितंबर की तुलना में सोने के दामों में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है जबकि चांदी के दाम में 6,000 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी जा रही है.
अमेरिका-चीन के बीच सुधरते संबंधों से गिरे दाम
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. इससे निवेशकों ने सोने से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को रात 10.19 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 317 रुपये की कमी देखी गई. यहां सोना 37,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, इसके पहले सोने का भाव 37,921 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का था.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Nov 19, 2019
12:18 PM IST
12:18 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़