लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानिए कितना पहुंचा दाम
सोने की कीमत (Gold price today) में मंगलवार को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सोना मंगलवार सुबह MCX पर लगभग 9.30 बजे 216 रुपये की गिरावट के साथ 39330.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं वायदे में सोना अप्रैल में भी 232.00 रुपये की गिरावट के साथ 39476.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानिए नए रेट (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानिए नए रेट (फाइल फोटो)
सोने की कीमत (Gold price today) में मंगलवार को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सोना मंगलवार सुबह MCX पर लगभग 9.30 बजे 216 रुपये की गिरावट के साथ 39330.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं वायदे में सोना अप्रैल में भी 232.00 रुपये की गिरावट के साथ 39476.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह चांदी के दामों (silver price today) में भी गिरावट देखी गई. चांदी 413.00 रुपये की गिरावट के साथ 46030 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. मार्च वायदे में चांदी 403 रुपये की गिरावट के साथ 46588.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
दिल्ली में भी गिरे दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना (Gold price today Delhi) 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी के दामों में (silver price today Delhi) 325 रुपये की गिरावट देखी गई. चांदी 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से दुनिया भर में सोने और चांदी के दामों में नरमी का रुख बना है. लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, वहाँ सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया है. इसके साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये में मजबूती का असर भी कीमती धातुओं पर दिखाई दिया. सोमवार को सोना स्टैंडर्ड 600 रुपये फिसलकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 30,800 रुपये के भाव बोली गयी.
चांदी हाजिर में भी गिरावट
घरेलू बाजार में चांदी हाजिर 325 रुपये की के साथ 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी वायदा 252 रुपये उतरकर 46,659 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे.
घरेलू बाजार में चांदी हाजिर 325 रुपये की के साथ 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी वायदा 252 रुपये उतरकर 46,659 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे.
TAGS:
Updated: Tue, Jan 14, 2020
10:24 AM IST
10:24 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़