सोने - चांदी के दामों में तेजी, जानिए क्या हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट
सोने की कीमतों (Gold price today) में सोमवार को तेजी देखी गई. सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे सोना MCX पर 104.00 रुपये की तेजी के साथ 37877.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
सोने और चांदी के दामों में आई तेजी (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों में आई तेजी (फाइल फोटो)
सोने की कीमतों (Gold price today) में सोमवार को तेजी देखी गई. सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे सोना MCX पर 104.00 रुपये की तेजी के साथ 37877.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि जून 2020 के लिए सोना 151 रुपये की गिरावट के साथ 37690.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
चांदी के दामों में भी तेजी
MCX वायदा कारोबार में चांदी में भी सोमवार को तेजी देखी गई. चांदी लगभग 273.00 रुपये की तेजी के साथ 44399.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. चांदी के जुलाई वायदा भी तेजी बनी हुई है. जुलाई 2020 के लिए चांदी 153.00 रुपये की तेजी के साथ 45063.00 रुपये पर कारोबार कर रही थी.
शनिवार को तेजी के साथ बंद हुआ सोना
दिल्ली सरार्फा बाजार में शनिवार को सोने (Gold price today delhi) और चांदी (silver price today delhi) के दामों में तेजी देखी गई. सोना में जहां 150 रुपए की की तेजी आयी और सोना 39170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दामों में 422 रुपए की तेजी रही और चांदी 45190 रुपये प्रति किलोगग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दामों में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शनिवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई. लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर बढ़त लेकर 1475.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा. इस दौरान अमेरिका का फरवरी सोना वायदा 7.60 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1474.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया. चांदी हाजिर तेजी के साथ 16.93 डॉलर प्रति औंस बोली गयी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Dec 16, 2019
03:16 PM IST
03:16 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़