भारतीय बाजार पर बढ़ा विदेशियों का भरोसा, 5 दिन में किया 4,800 करोड़ रुपये का निवेश
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में भारतीय पूंजी बाजार में करीब 4,800 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि अक्टूबर में इन्होंने भारी निकासी की थी.
भारतीय बाजार में सिर्फ 5 दिनों में FPI ने किया 4800 करोड़ रुपये का निवेश (फाइल फोटो)
भारतीय बाजार में सिर्फ 5 दिनों में FPI ने किया 4800 करोड़ रुपये का निवेश (फाइल फोटो)
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में भारतीय पूंजी बाजार में करीब 4,800 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि अक्टूबर में इन्होंने भारी निकासी की थी. इसकी अहम वजह कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी आना और रुपये में मजबूती होना है. अक्टूबर में एफपीआई ने 38,900 करोड़ रुपये की निकासी की थी जो पिछले दो साल में की गई सबसे तेज निकासी थी. इससे पहले सितंबर में भी एफपीआई ने 21,000 करोड़ रुपये की निकासी की थी. जबकि जुलाई और अगस्त में एफपीआई ने 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार कि 1 से 9 नवंबर के बीच एफपीआई ने शेयर बाजार में 215 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि ऋण बाजार में 4,557 करोड़ रुपये निवेश किए. इस प्रकार कुल निवेश 4,772 करोड़ रुपये रहा.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें नीचे आने और प्रतिफल में गिरावट की वजह से यहां नकदी संबंधी चिंताएं कुछ कम हुई हैं.
03:32 PM IST