BSE ने शुरू की चौहान के उत्तराधिकारी की तलाश, CEO के लिए निकाला विज्ञापन
BSE invites applicants for MD & CEO: बीएसई ने मंगलवार को जारी एक विज्ञापन में सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि 20 साल का अनुभव रखने वाला और ‘उच्चतम नैतिक मानदंडों’ पर खरा उतरने वाला व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है.
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है. (फाइल फोटो)
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है. (फाइल फोटो)
BSE invites applicants for MD & CEO: देश के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई (BSE) ने अपने मौजूदा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है. चौहान का कार्यकाल इसी साल नवंबर में पूरा हो रहा है. हालांकि, यह चर्चा भी चल रही है कि वह देश के दूसरे प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सीईओ की होड़ में शामिल हैं. एनएसई पहले से ही सीईओ की तलाश कर रहा है.
@BSEIndia Inviting applications for the post of Managing Director & Chief Executive Officer (MD & CEO) pic.twitter.com/4CTvqNKldy
— BSE India (@BSEIndia) March 29, 2022
बीएसई ने निकाला विज्ञापन
बीएसई (BSE) ने मंगलवार को जारी एक विज्ञापन में सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि 20 साल का अनुभव रखने वाला और ‘उच्चतम नैतिक मानदंडों’ पर खरा उतरने वाला व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही आवेदक के पास वित्तीय बाजार, प्रौद्योगिकी एवं परिचालन के बारे में गहरी समझ होना भी जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें उसके पास विभिन्न हितधारकों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने का भी अनुभव होना चाहिए. विज्ञापन के मुताबिक, योग्य पाए गए अभ्यार्थी को अधिकतम पांच साल तक के लिए नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल रखी गई है.
05:01 PM IST