Students को Internship दिलाने वाले Startup ने जुटाए करीब ₹1.74 करोड़, जानिए कैसे युवाओं की कर रहा है मदद
स्टार्टअप YouVah ने प्री-सीड राउंड की फंडिंग (Pre-Seed Round Funding) की जरिए 2.10 लाख डॉलर यानी करीब 1.74 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग CIIE.CO IIM अहमदाबाद और American Chase के को-फाउंडर्स से जुटाई गई है.
स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाले स्टार्टअप YouVah ने प्री-सीड राउंड की फंडिंग (Pre-Seed Round Funding) की जरिए 2.10 लाख डॉलर यानी करीब 1.74 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग CIIE.CO IIM अहमदाबाद और American Chase के को-फाउंडर्स से जुटाई गई है. इस स्टार्टअप (Startup) की शुरुआत Chetan Jachpure, Raghav Parsai और Rohit Jain ने की थी. यह स्टार्टअप स्टूडेंट्स को उनका पहला करियर रेज्यूमे बनाने में मदद करता है.
आज के वक्त में सबसे ज्यादा दिक्कत है रोजगार की. ऐसे बहुत सारे युवा बेरोजगार हैं. वहीं रोजगार की इस दुनिया में एंट्री करने वाले स्टूडेंट्स के लिए नौकरी पाने का रास्ता तब कठिन हो जाता है, जब वह बिना किसी अनुभव के ही नौकरी पाना चाहते हैं. ऐसे में उनके सामने इनटर्नशिप एक अच्छा मौका है, जिसके जरिए अनुभव जुटाया जा सके. इनटर्नशिप पाना भी आसान नहीं होता. ऐसे में इंदौर के एक स्टार्टअप YouVah ने स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का प्लेटफॉर्म मुहैया कराया है.
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी भी दे रही इनटर्नशिप को बढ़ावा
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह स्टार्टअप प्रैक्टिकल लर्निंग की अहमियत की बात करता है. साथ ही यह स्टार्टअप युवाों को अलग-अलग तरह की स्किल्स और इंडस्ट्री-स्पेसिफिक नॉलेज मुहैया कराता है. कंपनी के को-फाउंडर रोहित जैन कहते हैं कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत भी इनटर्नशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में तमाम स्कूल भी इस कल्चर से काफी बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में YouVah की तरफ से टीनएजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रोग्राम लॉन्च किए जा रहे हैं.
पहले ही महीने में जुड़ गए थे 15 हजार स्टूडेंट
TRENDING NOW
कॉलेज के दौरान कंपनी के को-फाउंडर्स ने देखा कि टीनएजर्स में क्षमता होने के बावजूद, उन्हें असल दुनिया में मौके नहीं मिल पाते हैं. ये देखने को बाद उन सबने तय किया कि YouVah प्लेटफॉर्म बनाया जाए, जिसके जरिए टैलेंटेड युवाओं को मौकों और गाइडेंस के साथ कनेक्ट किया जा सके. सबसे पहले जनवरी 2022 में इसका एक एक्सपेरिमेंट लॉन्च किया गया. पहले ही महीने में करीब 15 हजार स्टूडेंट इससे जुड़ गए. कंपनी के को-फाउंडर चेतन कहते हैं कि पिछले 6 महीनों में हमारे मंथली विजिटर्स की संख्या 1 लाख से भी ऊपर हो चुकी है. वहीं रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या भी 50 हजार से अधिक हो चुकी है. हाल ही में हुई फंडिंग से अब कंपनी को नए प्रोग्राम लॉन्च करने और एक्सपेरिमेंट करने के मौके मिलेंगे.
2000 से भी अधिक युवाओं को दिलाई है इनटर्नशिप
अभी YouVah स्टार्टअप ने 80 से भी अधिक स्कूलों से पार्टनरशिप की हुई है, जिनमें CBSE, ICSE और IB करिकुलम वाले स्कूल शामिल हैं. इसी के साथ स्टार्टअप का दावा है कि उसने 2000 से भी अधिक टीनएजर्स को देश की दिग्गज कंपनियों में इनटर्नशिप दिलाई है.
01:54 PM IST