Women Startup Founders के मामले में ये शहर है सबसे आगे, जानिए दिल्ली-मुंबई हैं कौन से नंबर पर
ये तो सभी को पता है कि स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में बेंगलुरु नंबर-1 है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि महिलाओं की भागीदारी के मामले में भी यह सबसे आगे है. बेंगलुरु में 1783 ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जिन्हें महिलाएं चलाती हैं.
आज के वक्त में स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में बहुत सारी महिलाओं ने कदम रख लिया है. पिछले 5 सालों में महिलाओं (Women Startup Founders) द्वारा चलाए जाने वाले स्टार्टअप्स में 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 2017 में करीब 6000 स्टार्टअप थे, जिनमें से 10 फीसदी स्टार्टअप की प्रमुख महिलाएं थीं. वहीं आज के वक्त में स्टार्टअप्स की संख्या करीब 80 हजार है, जिनमें से लगभग 18 फीसदी की प्रमुख महिलाएं हैं. यानी आज के वक्त में करीब 14,400 स्टार्टअप महिलाएं चला रही हैं. ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल ये उठता है कि आखिर सबसे ज्यादा वुमन स्टार्टअप फाउंडर किस शहर में हैं? आइए जानते हैं.
बेंगलुरु है नंबर-1
ये तो सभी को पता है कि स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में बेंगलुरु नंबर-1 है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि महिलाओं की भागीदारी के मामले में भी यह सबसे आगे है. बेंगलुरु में 1783 ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जिन्हें महिलाएं चलाती हैं. यानी इन बिजनेस को महिलाओं ने शुरू किया है.
मुंबई-दिल्ली का क्या है हाल?
अगर बात देश की आधिकारिक राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो यह इस लिस्ट में बेंगलुरु के बाद आते हैं. मुंबई में 1480 ऐसे स्टार्टअप हैं, जिनकी प्रमुख महिलाएं हैं. वहीं दिल्ली में महिलाओं की तरफ से चलाए जा रहे स्टार्टअप्स की संख्या 1195 है. यह डेटा स्टार्टअप्स के तमाम आंकड़े देने वाली रिसर्च फर्म Tracxn के प्लेटफॉर्म से जुटाए गए हैं.
दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम
TRENDING NOW
बता दें कि भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है अमेरिका और दूसरे नंबर पर आता है चीन. अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत पहुंच चुका है. स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट के अनुसार भारत में अभी 1,15,213 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं. यानी इन स्टार्टअप्स को डीपीआईआईटी से रिकॉग्निशन मिला हुआ है.
देश में हैं करीब 111 यूनिकॉर्न
अगर बात की जाए यूनीकॉर्न की तो इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार 3 अक्टूबर 2023 तक भारत में करीब 111 यूनिकॉर्न हैं, जिनका टोटल वैल्युएशन लगभग 349.67 अरब डॉलर है. साल 2021 में 45, 2020 में 11 और 2019 में 7 यूनीकॉर्न बने थे. आज के वक्त में दुनिया भर के हर 10 यूनिकॉर्न में एक भारत का है
4-5 साल में 10 गुना बढ़ जाएंगे स्टार्टअप
पिछले दिनों सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी स्टार्टअप कल्चर की ताकत पर एक अहम बात कही थी. उन्होंने कहा था- पीएम मोदी के विजन के चलते स्टार्टअप की दुनिया काफी फैल गई है. मुझे यकीन है कि 108 यूनिकॉर्न से हम अगले 4-5 सालों में 10 हजार तक पहुंच जाएंगे. आज हमारे पास भारत में एक लाख से भी अधिक स्टार्टअप हैं और यह 10 गुना तक बढ़ जाएंगे.'
01:32 PM IST