तोहफे की तरह खास पैकिंग में दिल्ली पहुंचेगी देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18, रेलवे ने की ये तैयारी
देश की सबसे आधुनिक व देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह रेलगाड़ी मंगलवार को दोपहर के बाद दिल्ली पहुंच रही है.
आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेगी देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 (फाइल फोटो)
आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेगी देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 (फाइल फोटो)
देश की सबसे आधुनिक व देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह रेलगाड़ी मंगलवार को दोपहर के बाद दिल्ली पहुंच रही है. इस गाड़ी को बेहद खूबसूरती से एक तोहफे की तरह पैक किया गया है. इस गाड़ी के शीशों को गत्तों के जरिए पूरी तरह से ढका गया है. साथ ही इस गाड़ी के कई हिस्सों को अभी सील रखा गया है. दिल्ली पहुंचने के बाद इस गाड़ी को आगे के ट्रायेलों के लिए मुरादाबाद मंडल को भेजा जाएगा. Train 18 शनिवार सुबह इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. यह रेलगाड़ी सोमवार को नागपुर से होते हुए मंगलवार को दिल्ली पहुंचने रही है. देश की इस सबसे आधुनिक रेलगाड़ी के दिल्ली पहुंचने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस गाड़ी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद इस गाड़ी को आगे के ट्रायलों के लिए भेज दिया जाएगा.
मुरादाबाद में होगा पहला ट्रायल
फिलहाल Train 18 रेलवे के शोध संस्थान RDSO के अधिकारियों के अधीन है. ये अधिकारी ही आधुनिक मशीनों व तकनीक के माध्यम से इस गाड़ी का परीक्षण करेंगे. इस गाड़ी का पहला ट्रायल मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच पहले से चिन्हित लगभग 100 किलोमीटर के ट्रैक पर होगा. इस रेलगाड़ी की तकनीकी बारीकियों को परखा जाएगा.
इस गाड़ी के होंगे दो तरह के ट्रायल
Train 18 देश में मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया पहला ट्रेन सेट है. इस तरह की कोई गाड़ी अब तक देश में नहीं चल रही है. इसको ध्यान में रखते हुए इस रेलगाड़ी को हर तकनीकी पहलू पर जांचा जाएगा. सूत्रों के अनुसार देश के दो अलग - अलग हिस्सों में इस गाड़ी के अलग - अलग ट्रायल होंगे. सबसे पहले इस गाड़ी का ट्रायल मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच किया जाएगा. वहीं इस गाड़ी को तेज स्पीड पर जांचने के लिए इसका ट्रायल दिल्ली से मथुरा वाले रूट पर किया जाएगा.
12:20 PM IST