रेलवे को कोरोना से लड़ाई के लिए एक और कदम, ट्रेन के डिब्बे में बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Mar 28, 2020 05:53 PM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे भी हर संभव योगदान दे रही है. भारतीय रेलवे के जोन उत्तर रेलवे (Northern Railway) की जगादरी वर्कशॉप ने करोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए एचएलबी के स्लीपर कोच को हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड (Isolation Wards)बनाया है. इस हॉस्पिटल आइसोलेशन वॉर्ड को फिलहाल एक प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें मरीज की जरूरत को देखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं.
1/5
ट्रेन के डिब्बे में बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
2/5
केबिन से मिडिल बर्थ को निकाला
TRENDING NOW
3/5
डिब्बों में बाथरूम बनाया गया
4/5