भारतीय रेलवे ने हावड़ा के लिए शुरू की ये ट्रेन, आसान हो जाएगी यात्रा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने NF रेलवे में पड़ने वाले रधिकापुर रेलवे स्टेशन (Radhikapur) से हावड़ा (Howrah) के बीच नई ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन दिन- दिन में ही अपनी यात्रा को पूरा करेगी. रेल राज्य मंत्री सुरेश आंगड़ी (Suresh C. Angadi, Minister of State for Railways) ने इस ट्रेन का को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
भारतीय रेलवे ने ये नई ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने ये नई ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने NF रेलवे में पड़ने वाले रधिकापुर रेलवे स्टेशन (Radhikapur) से हावड़ा (Howrah) के बीच नई ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन दिन- दिन में ही अपनी यात्रा को पूरा करेगी. रेल राज्य मंत्री सुरेश आंगड़ी (Suresh C. Angadi, Minister of State for Railways) ने इस ट्रेन का को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ये ट्रेन Radhikapur - Howrah - Radhikapur गाड़ी संख्या 13053/13054 के तहत चलेगी. ये ट्रेन रधिकापुर से हर रोज सुबह 11.30 बजे चेलगी उसी दिन रात को 11 बजे ये ट्रेन हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. उत्तर दिनाजपुर जिले (Uttar Dinajpur District) के लोग काफी समय से ऐसी ट्रेन की मांग कर रहे थे. ये ट्रेन AC चेयरकार श्रेणी की है.
कैंसिल की गई 339 ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सोमवार 02.03.2020 को 339 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. देश भर में रेलवे के अलग - अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई.
रेलवे रोज हजारों ट्रेनें चलाता है
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग - अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Mar 02, 2020
04:29 PM IST
04:29 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़