रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की ये सेवा, और आसान होगी रेल यात्रा
भारतीय रेलवे के घेवरा रेलवे स्टेशन (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) पर नए फुट –ओवर- ब्रिज का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. लोकसभा सांसद डॉक्टर उदित राज ने इस फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया.
रेलवे ने शुरू की ये सेवा, यात्रियों को मिलेगा लाभ (फाइल फोटो)
रेलवे ने शुरू की ये सेवा, यात्रियों को मिलेगा लाभ (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे के घेवरा रेलवे स्टेशन (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) पर नए फुट –ओवर- ब्रिज का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. लोकसभा सांसद डॉक्टर उदित राज ने इस फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस नए फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 तक एक अधिक चौड़े फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के काम की शुरुआत सितंबर 2018 में की गई थी. यह फुट ओवर ब्रिज 25 .5 मीटर लंबा है तथा इसकी चौड़ाई 2.4मीटर है तथा इसका वजन 30 टन है. रेलवे ने इस फुटओवर ब्रिज को लगभग 55 लाख रुपये में तैयार किया है.
रेलवे को कामों के लिए मिला मोटा बजट
गौरतलब है कि रेलवे की ओर से संरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई सारे काम शुरू किए हैं. इसके तहत बजट 2018-19 में मुंबई उपनगरीय खंड के लिए 55000 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके तहत MUTP-3A योजना के अंतर्गत नए उपनगरीय कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, कई लाइनों का विस्तार किए जाने से यात्री वहन क्षमता बढ़ेगी. संरक्षा हेतु 87 फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं हैं, इस वर्ष लगभग 70 बनाए जा रहे हैं जबकि 55 फुट ओवर ब्रिज अगले वर्ष शुरू किये जाने की योजना है.
विगत 4 वर्षों में मुंबई उपनगरीय खंड के लिए 55000 करोड़ रु. की MUTP-3A के अंतर्गत नए उपनगरीय कॉरिडोर बनाये जायेंगे,लाइनों का विस्तार होगा जिस से इन्फ्रा/यात्री वहन क्षमता बढ़ेगी। संरक्षा हेतु 87 FOB खोले गए हैं, इस वर्ष 70 FOB जबकि 55 FOB अगले वर्ष शुरू किये जाने की योजना है। pic.twitter.com/S0QaKS7AJI
— Western Railway (@WesternRly) February 6, 2019
कई सारे प्रोजेक्टों पर चल रहा है काम
केंद्र सरकार ने उपनगरीय प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए कई तरह की पहल शुरू की है. जिसमें यात्रियों की भीड़ को स्टेशनों पर काम करने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, अंडर ब्रिज आदि तरह का इनफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.
09:00 AM IST