रेलवे के इन डिब्बों में लें 5 स्टार होटल का मजा, शुरू हो चुकी बुकिंग
भारतीय रेलवे ने अब तक अधिकारियों व रेल मंत्री की यात्रा के लिए मौजूद विशेष डिब्बों में आम यात्री भी यात्रा कर सकते हैं. हाल ही में रेल मंत्री ने भी अपने दो डिब्बों को रेल यात्रियों के प्रयोग के लिए दे दिया है. इस डिब्बों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है.
रेलवे के वीआईपी सलून में कुर्सी पर बैठ देखें बाहर के नजारे (फाइल फोटो)
रेलवे के वीआईपी सलून में कुर्सी पर बैठ देखें बाहर के नजारे (फाइल फोटो)